Wednesday, June 8, 2011

धानोठी छोटी में पेयजलापूर्ति नियमित व सुचारू नहीं

सादुलपुर &तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में आपणी योजना की पेयजल सप्लाई विगत कई दिनों से सुचारू रूप से पर्याप्त मात्रा में नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
धानोठी छोटी के ग्रामीणों का कहना है कि आपणी योजना द्वारा उनके गांव में की जाने वाली पेयजलापूर्ति नियमित व सुचारू नहीं होने के कारण गर्मी के मौसम में पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। पेयजल का अन्य कोई विकल्प नहीं होने के कारण नलों से की जाने वाली पेयजलापूर्ति से ही काम चलाना पड़ता है। रविवार को विधायक कमला कस्वां धानोठी छोटी गांव पहुंची तो वहां सार्वजनिक नल पर एकत्रित ग्रामीण महिलाओं और लोगों ने बताया कि आपणी योजना की पेयजलापूर्ति संतोषजनक नहीं है। गर्मी के मौसम में कभी एक सप्ताह तो कभी 10 दिन में एक बार अपर्याप्त पानी की सप्लाई दी जा रही है। विधायक कमला कस्वां ने योजना के
उच्चाधिकारियों से इस संबंध में बात कर आपूर्ति व्यवस्था में सुधार
करवाने का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment