Monday, June 13, 2011

बंद का मिला जुला असर

सादुलपुर & पतंजलि योगपीठ व भारत स्वाभिमान इकाई के आह्वान पर रविवार सुबह 11 बजे तक प्रस्तावित बाजार बंद का असर मिला-जुला रहा।मुख्य बाजार में कुछ दुकानदारों ने प्रतिष्ठान खुले रखे, वहीं कुछ ने 11 बजे तक बंद रखे। इकाई की ओर से बार-बार बाजार बंद रखने की अपील की गई परंतु उसका असर कम दिखाई दिया। घंटाघर के पास स्वामी रामदेव के समर्थन में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने 'रामदेव तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैंÓ के नारे लगाए। जिलाध्यक्ष विरेंद्रसिंह लाखलाण, तहसील प्रभारी निहालसिंह पूनिया, गणेश लुहारीवाला, रणसिंह स्वामी, चरणसिंह, सुभाष मान, धर्मवीर, नरेंद्र काजला, विकास जाखड़, दयानंद बिसलाण, चंदगीराम, राजकुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि एक संत के साथ केंद्र सरकार द्वारा क्रूरतापूर्ण कार्रवाई की गई, उसकी जितनी आलोचना की जाए वह कम है। आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी। जिलाध्यक्ष ने पूर्व सैनिकों को आंदोलन से जुडऩे का आह्वान किया। तहसील प्रभारी ने व्यवस्था परिवर्तन नहीं होने तक संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया।

No comments:

Post a Comment