Monday, June 6, 2011

सिद्धमुख कस्बे में 108 एंबुलेंस सुविधा

सिद्धमुख/सादुलपुर
तहसील के सिद्धमुख कस्बे में 108 एंबुलेंस सुविधा का लोकार्पण रविवार को अलग-अलग जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग समय में किया गया।
गौरतलब है कि कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 एंबुलेंस सेवा का लोकार्पण कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे होना था। इसके लिए जिला प्रमुख कौशल्या पूनिया व विधायक कमला कस्वां को आमंत्रित किया गया। समय पर पहुंची जिला प्रमुख कौशल्या पूनिया ने फीता काटकर 108 एंबुलेंस का लोकार्पण कर दिया। कुछ समय बाद पहुंची विधायक कमला कस्वां ने समारोहपूर्वक वाहन को हरीझंडी दिखाकर लोकार्पण की रस्म पूरी की। अस्पताल परिसर में सरपंच शंकरलाल टांक की अध्यक्षता में हुए समारोह में जिला प्रभारी हेमंत ने 108 सेवा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विषम परिस्थितियों में भी इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। विधायक कमला कस्वां ने बताया कि तहसील के उत्तरी क्षेत्र के लोग 108 एंबुलेंस सेवा से वंचित थे। तहसील के विशाल क्षेत्रफल को ध्यान में रखते हुए सरकार ने तहसील मुख्यालय के अलावा सिद्धमुख व सांखू फोर्ट के लिए भी 108 एंबुलेंस सेवा प्रदान की है। उन्होंने बताया कि सिद्धमुख व सांखू में सेवा शुरू होने के बाद सभी पंचायतें व गांव इससे जुड़ जाएंगे। उन्होंने वाहन स्टाफ का सहयोग करने और जननी सुरक्षा योजना में भी इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। सरपंच शंकरलाल टांक व पूर्व सरपंच रामकुमार सिहाग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करवाने की मांग रखी। उन्होंने नर्स व लैब टैक्निशियन के रिक्त पदों पर नियुक्ति करवाने की मांग भी की। कार्यक्रम में डॉ. प्रतीक सागर, भाजपा देहात अध्यक्ष धर्मचंद गोदारा, उपप्रधान बनवारीलाल, युकां अध्यक्ष सीताराम प्रजापत, हनुमान महला, रामस्वरूप चाहर, महेंद्र ज्याणी, हीराराम पहलवान, असगरअली कुरैशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। संचालन वैद्य दीपचंद शर्मा ने किया।

No comments:

Post a Comment