Tuesday, June 14, 2011

बैरासर छोटा में समाज सुधार के काम शुरू करने का आह्वान

सादुलपुर
डीवाईएफआई की ब्रांच कमेटी बैरासर छोटा की ओर से सोमवार को गांव में संगठन का सम्मेलन हुआ। टेकचंद प्रजापत की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में सुभाष शर्मा ने गांव में समाज सुधार के कार्य को शुरू करने का आह्वान किया। रामचंद्र मीणा ने देश व समाज में बढ़ रहे भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी व भाई-भतीजावाद को मिटाने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य वक्ता तहसील सचिव राजवीर कुल्हडिय़ा ने संगठन के लक्ष्यों व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज व क्षेत्र में बढ़ रही शराब तस्करी, नशाखोरी व आपराधिक गतिविधियों में युवकों के शामिल होने पर चिंता जताते हुए इससे छुटकारा पाने के लिए समाज सुधार आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया। सम्मेलन के दौरान हुए ग्राम कमेटी के चुनाव के जरिए संजय मीणा को अध्यक्ष चुना गया। इसी क्रम में धर्मेश प्रजापत सचिव, विकास महिया उपाध्यक्ष, विक्रम प्रजापत उपाध्यक्ष, मुकेश प्रजापत, विकास नायक संयुक्त सचिव, देवकिशन कोषाध्यक्ष, रामकरण प्रजापत व रोहताष गोदारा कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।

No comments:

Post a Comment