Sunday, June 12, 2011

रामदेव के समर्थन में काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला

सादुलपुर
पतंजलि योगपीठ एवं भारत स्वाभिमान इकाई की ओर से शनिवार को स्वामी रामदेव के समर्थन में व केंद्र सरकार को जगाने के तहत कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला।
मौन जुलूस मुख्य बाजार, घंटाघर, शीतला बाजार, स्टेशन होते हुए मिनी सचिवालय पहुंचा, जहां पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। आयोजन में सांसद रामसिंह कस्वां ने भी भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में स्वामी रामदेव तथा अन्य साधकों के साथ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई ने जलियांवाला बाग कांड की याद ताजा कर दी है।
सांसद कस्वां ने आंदोलन में अपनी ओर से पूरा सहयोग देने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष विरेंद्रसिंह लाखलाण ने बताया कि भ्रष्टाचार व काले धन के मुद्दे को लेकर आंदोलनरत स्वामी जी के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के विरोध में रविवार को बाजार बंद रहेगा। उन्होंने सुबह आठ बजे सभी कार्यकर्ताओं को घंटाघर के पास पहुंचने का आह्वान किया। ज्ञापन देने वालों में सांसद रामसिंह कस्वां, जिलाध्यक्ष विरेंद्रसिंह लाखलाण, तहसील प्रभारी निहालसिंह पूनिया, रणसिंह स्वामी, नगर प्रमुख गणेश लुहारीवाला, मानसिंह राठौड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन मोहता, चरणसिंह, सीताराम, छबीलचंद बैरासरिया, अब्दुल मजीद व जयभगवान सैनी सहित अनेकों लोग उपस्थित थे
सद्बुद्धि यज्ञ किया
सुजानगढ़. सुविकसित सुप्रभात संस्थान व सुविकसित सुजलांचल मंच के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सियाराम बाबा की बगीची में बाबा रामदेव के समर्थन में व सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ हुआ।
यज्ञ में स्वामी कानुपरी महाराज, पूर्व विधायक रामेश्वरलाल भाटी, राजू भाटी, कन्हैयालाल तूनवाल, सांवतसिंह राजपुरोहित, किशोरदास स्वामी, श्रवण पारीक, राजेंद्र प्रसाद, विजयपाल श्योराण, कमल पारीक, राजेंद्र प्रसाद, पीयूष पारीक, रामचंद्र प्रजापत, जयप्रकाश, पन्नालाल, सोहनलाल, धनराज प्रजापत, अशोक तिवाड़ी, मधुसूदन अग्रवाल, गजानंद दाधीच, गोपाल पारीक, डालमचंद व सांवतसिंह राजपुरोहित ने आहुतियां दी। इससे पूर्व कार्यकत्र्ताओं द्वारा स्टेशन बास व इसके आस -पास के मोहल्लों में सरकार विरोधी नारेबाजी की गई व प्रदर्शन करके बाबा रामदेव का समर्थन किया गया।

No comments:

Post a Comment