Tuesday, May 31, 2011

रुपए छीनने के मामले के आरोपी रिमांड पर

सादुलपुर & डरा-धमकाकर रुपए छीनने के प्रकरण में एक जने को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि गांव ददेरवा में मेले के दौरान गाड़ी रोककर डरा-धमकाकर रुपए छीनने के प्रकरण में वांछित महेंद्र पुत्र झाबरसिंह जाट निवासी भुवाड़ी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से मामले के संबंध में पूछताछ की जाएगी।

Monday, May 30, 2011

चिकित्सा शिविर में एक हजार 72 रोगियों का उपचार

सादुलपुर

श्रीनिवास रेडू स्मृति ट्रस्ट व लोकराज फाउंडेशन दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में तथा समाजसेवी हरिसिंह चाहर के सौजन्य से रविवार को शुभम नेत्र व सर्जिकल अस्पताल में लगे निशुल्क सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सा शिविर में रोगियों को एक छत के नीचे विभिन्न चिकित्सीय सेवाओं का लाभ मिला।
समाजसेवी हरिसिंह चाहर व राममनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली के फिजीशियन डॉ. एसके काकरान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद शुरू हुए कार्यक्रम में रणसिंह गागड़वास, डॉ. काकरान व डॉ. हरिराम ने विचार व्यक्त किए।शिविर प्रभारी जयप्रकाश रेडू ने बताया कि शिविर में जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. बीआर बगडिय़ा जयपुर, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. रामकरण चौधरी जयपुर, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पेंद्र गर्ग जयपुर, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश कस्वां जयपुर, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल कस्वां जयपुर व डॉ. रामनिवास सहाण नई दिल्ली, सर्जन डॉ. उत्तम जैन नई दिल्ली, फिजीशियन डॉ. एसके काकरन नई दिल्ली तथा नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राकेश शर्मा ने एक हजार ७२ रोगियों की जांच कर उपचार किया तथा निशुल्क दवाईयां वितरण की।

इस मौके पर महेंद्रसिंह चाहर, विजयसिंह चाहर लिलकी, शिक्षक नेता शिशुपाल पूनिया, रामचंद्र राठौड़, पूर्व पंस सदस्य ओमप्रकाश, धर्मपालसिंह राठौड़, हजारीलाल इंदौरा, छात्र संघ अध्यक्ष हैदर अली सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

पहली बार बड़ा शिविर

रविवार को लगा चिकित्सा शिविर पहली बार लगा है। शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा न केवल मरीजों की जांच व उपचार किया गया, बल्कि उन्हें दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गई। शिविर में आयोजित ग्रामीण क्षेत्र की महिला भत्तेरी, शंकुतला, रामप्यारी, सुशीला तथा अकबर चौहान, जलेसिंह, दलीप व राजेश आदि ने बताया कि शिविर में करीब सभी रोगों की जांच की गई।

जोड़ रोग व पथरी के मरीज ज्यादा
शिविर में जोड़ रोग तथा पत्थरी से पीडि़त मरीज ज्यादा आए। चिकित्सकों के अनुसार सुबह नौ बजे से दो बजे तक २०० से अधिक रोगी जोड़ रोग से पीडि़त तथा इतने ही पत्थरी से पीडि़त शिविर में आए। चिकित्सकों के अनुसार क्षेत्र में पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने के कारण जोड़ रोग व पत्थरी जैसे रोग बढ़ रहे हैं। इसके अलावा अन्य रोगों से पीडि़त लोग भी शिविर में आए, जिन्हे परामर्श दिया गया।

Friday, May 27, 2011

समाजसेवी हरिसिंह चाहर की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर

सादुलपुर. श्रीनिवास रेडू स्मृति ट्रस्ट व लोकराज फाउंडेशन दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी हरिसिंह चाहर की ओर से २९ मई को निशुल्क सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सा शिविर लगेगा।शिविर प्रभारी जयप्रकाश रेडू ने बताया कि शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स सेवाएं देंगे। 29 मई को सुबह 7 से 12 बजे तक शुभम नेत्र एवं सर्जिकल अस्पताल में लगने शिविर में जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. बीआर बगडिय़ा जयपुर, उदर रोग विशेषज्ञ डॉ. रामकरण चौधरी जयपुर, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पेंद्र गर्ग जयपुर, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश कस्वां जयपुर, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल कस्वां जयपुर व डॉ. रामनिवास सहाण नई दिल्ली, सर्जन डॉ. उत्तम जैन नई दिल्ली, फिजिशियन डॉ. एसके काकरन नई दिल्ली, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. निशांत पुरोहित व डॉ. राकेश शर्मा सेवाएं देंगे।

Thursday, May 19, 2011

अवैध हथियार जब्त, दो गिरफ्तार

सादुलपुर & राघा छोटी के एक युवक की हत्या प्रकरण में गिरफ्तार व पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी से की जा रही पूछताछ के बाद पुलिस ने अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के प्रकरण में बुधवार को दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक माऊजर व एक देसी कट्टा बरामद किया।

थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि हत्या प्रकरण के मुख्य आरोपी बाबा अलखपुरी को पिस्तौल बेचने के प्रकरण में गिरफ्तार प्रवीण जाट निवासी झाडु का बास से की जा रही पूछताछ के दौरान बुधवार को बनेसिंह उर्फ बंशी पुत्र चुन्नीराम जाट निवासी रतनपुरा तथा सुरेंद्र पुत्र हरीसिंह जाट निवासी चिमनपुरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमश: माऊजर 32 बोर देसी व 315 बोर देसी कट्टा बरामद किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि प्रवीण जाट ने बनेसिंह उर्फ बंशी को 25 हजार रुपए में माऊजर तथा सुरेंद्र को तीन हजार 500 रुपए में देसी कट्टा बेचा था। दोनों जनों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। थानाधिकारी ने बताया कि प्रवीण जाट से की जा रही पूछताछ में कई नाम उजागर हुए हैं, जिनको उसने हथियार बेचे थे।


दो को जेल भेजा

अवैध हथियार प्रकरण में मंगलवार को गिरफ्तार दो आरोपियों को बुधवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। थानाधिकारी बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार विक्रम जांगिड़ निवासी लाखलाण व राजेश जाट निवासी ढंढाल खेता को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। थानाधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान प्रवीण जाट ने उक्त हथियार बीकानेर जेल में बंद एक हथियार माफिया से खरीदना बताया है।

Tuesday, May 17, 2011

दहेज हत्या के आरोपियों को जेल भेजा

हमीरवास थाना पुलिस ने थाने में दर्ज दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर लाश कुएं में डालने के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी पति, सास व ससुर को सोमवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। प्रकरण की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त प्रकरण में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी पति संदीप पुत्र नत्थुराम जाट तथा सोमवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी ससुर नत्थुराम व सास गीतादेवी जाट निवासी खुंडियाबास को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि दहेज में दिया गया सामान बरामद कर लिया गया है।

नेशल बड़ी मेंनाबालिग के साथ सामूहिक ज्यादती, आरोपी फरार

सादुलपुर

हमीरवास थाना के गांव नेशल बड़ी में दो युवक रविवार रात दलित परिवार की एक नाबालिग के साथ ज्यादती कर फरार हो गए। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी, परंतु कोई सफलता नहीं मिली। थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि नरेंद्र पुत्र श्रीचंद जाट व पवन पुत्र लालचंद निवासी नंदा का बास रविवार रात गांव नेशल बड़ी में दलित परिवार की एक नाबालिग को बाइक पर बैठा कर ले गए उसके उसके साथ ज्यादती की। सोमवार अल सुबह चार बजे घर पर पहुंची नाबालिग ने अपने माता पिता को इस संबंध में जानकारी दी। पुलिस ने पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद नाबालिग का डॉक्टरी मुआयना करवाया।

बाबा को पिस्तौल बेचने वाला गिरफ्तार

सादुलपुर

गांव राघा छोटी में युवक की गोली मारकर हत्या के प्रकरण को लेकर पुलिस ने मुख्य आरोपी बाबा अलखपुरी को पिस्तौल बेचने वाले एक जने को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है तथा उसके खिलाफ चूरू, बीकानेर, राजगढ़, हमीरवास आदि पुलिसथानों में जानलेवा हमला, गाड़ी लूटने, मारपीट व शराब तस्करी के मामले दर्ज है।

थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि उक्त प्रकरण में काम में लिए गए पिस्तौल को प्रवीण पुत्र चंद्रपाल जाट निवासी सरदारपुरा झाडु का बास (राजगढ़) ने बाबा को 13 हजार रुपए में बेचा था। प्रवीण ने क्षेत्र में कई जनों को हथियार बेचे हैं। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जेलर पर चाकू से जानलेवा हमला किया था

गिरफ्तार प्रवीण पुत्र चंद्रपाल जाट ने 2008 में बीकानेर जेल के जेलर पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। थानाधिकारी बिश्नोई ने बताया कि प्रवीण के खिलाफ वर्ष 2005 में हमीरवास पुलिसथाना में जानलेवा हमला करने का प्रकरण दर्ज हुआ था। उसने बीकानेर में करीब तीन साल तक जेल की सजा काटी थी। इस दौरान उसके संपर्क खतरनाक अपराधियों व हथियार तस्करों से हो गए। उसके खिलाफ 2008 में बीकानेर में जेलर पर चाकू से जानलेवा हमला करने, 2010 में चूरू से किराए पर कर लाई गई जीप को दूधवाखारा में लूटने, हमीरवास पुलिसथाना में मारपीट करने के तथा हाल ही में एक माह पूर्व तारानगर पुलिसथाना में शराब तस्करी का मामला दर्ज है। थानाधिकारी ने बताया कि प्रवीण के तार जोधपुर, बीकानेर, हरियाणा तथा क्षेत्र के अपराधियों से जुड़े हुए हैं।

Monday, May 16, 2011

Friday, May 13, 2011

शराब पकड़ी, एक गिरफ्तार

सादुलपुर & राजगढ़-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर बीती रात गश्त के दौरान पुलिस ने हिसार रेलवे फाटक के पास हिसार से तस्करी कर लाई गई एवं अजमेर ले जाई जा रही विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब के 49 कार्टन मय कार जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की बाजार मूल्य 1.75 लाख रुपए आंका गया है। पुलिस उपाधीक्षक विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि रात को गश्त के दौरान पुलिस ने राजगढ़-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे फाटक से आगे नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान हिसार की ओर से आई टाटा सफारी कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार को भगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ा। कार की तलाशी लिए जाने पर उसमें अंगे्रजी शराब के विभिन्न ब्रांड़ों के 49 कार्टन बरामद किए गए। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि कार में सवार कुलवीर पुत्र ईश्वरसिंह जाट निवासी बास अकबरपुर तहसील हांसी जिला हिसार व महावीर पुत्र रामकुमार नाई निवासी बास खुर्द बिजाण तहसील हांसी जिला हिसार को गिरफ्तार कर कार एवं शराब को जब्त कर लिया गया है।


सादुलपुर & हमीरवास पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध रूप से बेची जा रही देसी व चंडीगढ़ निर्मित शराब जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया।एक अन्य आरोपी भागने में कामयाब हो गया है। थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि मालाणाबास गांव में प्रतापसिंह जाट के कब्जे से 38 पव्वे देसी शराब जब्त की गई। प्रतापसिंह भागने में कामयाब हो गया। मामराज का बास गांव में एएसआई नंदलालसिंह ने सतवीर उर्फ भोलिया पुत्र घासीराम धाणक के कब्जे से २० पव्वे चंडीगढ़ निर्मित शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Wednesday, May 11, 2011

रैन बसेरे में बेहोश मिली महिला कांस्टेबल

कस्बे के रेलवे स्टेशन के बाहर संचालित रैन बसेरे में मंगलवार को सुबह एक महिला कांस्टेबल बेहोशी की हालत में मिली।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला कांस्टेबल को इलाज के लिए रैफरल अस्पताल में भर्ती करवाया। थानाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब सात बजे फोन पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस रैन बसेरा पहुंची तो एक महिला बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। महिला को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए रैफरल अस्पताल में भर्ती करवाया। जांच-पड़ताल करने पर महिला पुलिस कांस्टेबल निकली, जो रतनगढ़ पुलिसथाना में कार्यरत है। डॉक्टर्स ने बताया कि महिला कांस्टेबल ने नींद की गोलियां अधिक मात्रा में खाली थी। दोपहर में होश आने पर महिला कांस्टेबल को उसके माता-पिता हिसार के अस्पताल में चैक करवाने के लिए ले गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दो मामलों में फरार निकला बाबा, असली नाम छिपाया

सादुलपुर

गत चार मई की रात को गांव राघाछोटी के सोमवीर जाट की गोली मारकर हत्या करने के प्रकरण में पुलिस रिमांड पर चल रहा मुख्य आरोपी बाबा हरियाणा के पुलिस थानों में दर्ज दो मामलों में भी फरार चल रहा वांछित आरोपी है। उल्लेखनीय है कि बाबा अलखपुरी शैलपुरी रमेश पुत्र रूपचंद जाट निवासी चिड़ीचांदी जिला रोहतक (हरियाणा) ने अब तक न केवल पुलिस को अपना असली नाम बताया बल्कि हरियाणा के महम व जुलाणा पुलिसथानों में दर्ज मामलों में भी फरार चल रहा है। थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि बाबा अलखपुरी का हरियाणा पुलिस से रिकोर्ड लिया गया है। रिकोर्ड के अनुसार १९९४ में उसके खिलाफ रोहतक जिले के महम पुलिसथाना में आम्र्स एक्ट(अवैध हथियार) का मामला दर्ज हुआ था। १९९८ में जींद जिले के जुलाणा पुलिसथाना में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ। उक्त दोनों मामलों में वह फरार चल रहा है। थानाधिकारी ने बताया कि बाबा ने अपना वास्तविक नाम भी छिपाए रखा। उसका वास्तविक नाम अशोक पुत्र चंदरूप जाट निवासी निंदाणा पीएस महम जिला रोहतक (हरियाणा) है। जबकि यहां उसने अपना नाम बाबा अलखपुरी शैलपुरी रमेश पुत्र रूपचंद जाट निवासी चिड़ीचांदी जिला रोहतक (हरियाणा) बताया है। थानाधिकारी ने बताया कि रमेश बाबा अलखपुरी के भाई का नाम है। हरियाणा में दर्ज मामले भी अशोक पुत्र चंदरूप जाट के नाम से हैं। बाबा को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

फरार होकर बना बाबा
अशोक पुत्र चंदरूप जाट फिलहाल बाबा अलखपुरी बना हुआ है। 1998 में चोरी की वारदात करने के बाद से वह फरार चल रहा है। अपनी असलीयत और जुर्म छिपाने के लिए उसने न केवल नाम व गांव बदला बल्कि साधु का वेश धारण कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि अब तक की गई जांच में पता चला है कि १९९८ के बाद अशोक पुत्र चंदरूप जाट उर्फ बाबा अलखपुरी आमेठी तथा उज्जैन गया। वहां पर उसने आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज की जानकारियां सीखी और केथल डेरे में आ गया। वहां वह साधु बन गया। इसके बाद वह राजगढ़ तहसील के ढाणी खुड्डाणी स्थित मनाणा जोहड़ में आकर रहने लगा। लोग उसे साधु के वेश में होने के कारण पूरा सम्मान देते रहे। अलखपुरी ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है।

एक आरोपी को जेल भेजा
थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि गांव राघाछोटी के सोमवीर जाट की हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार व पुलिस रिमांड पर चल रहे सोमवीर पुत्र कुरड़ाराम जाट निवासी कांधराण को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।

खुंडियाबास में महिला की हत्या

सादुलपुर

पुलिस ने हमीरवास पुलिसथाना क्षेत्र के गांव खुंडियाबास में पति सहित ससुराल पक्ष के पांच जनों के खिलाफ दहेज के लिए महिला की हत्या कर शव कुएं में डालने का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस के अनुसार दोदराम पुत्र कन्हीराम जाट निवासी पत्थरवा सतनाली जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में दोदराम ने बताया कि उसकी लड़की रेणु कुमारी की शादी तीन वर्ष पहले संदीप पुत्र नत्थूराम जाट निवासी खुंडियाबास के साथ हुई थी। शादी के बाद पति संदीप, ससुर नत्थूराम, सास गीता देवी, कुलदीप व मनीषा दहेज के लिए रेणु को तंग करते थे। गत दिनों आरोपियों ने जीप खरीदने के लिए दो लाख रुपए नकद देने की मांग की थी। मांग पूरी नहीं होने पर सोमवार को आरोपियों ने रेणु की हत्या कर उसका शव अपने खेत में बने कुएं में डाल दिया। थानाधिकारी ने बताया कि शव कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिसथाना में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Monday, May 9, 2011

गांव बैरासर बड़ा के विकास चीन में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

सादुलपुर

निकटवर्ती गांव बैरासर बड़ा के एथलिट विकास पूनिया आगामी 19 मई को चीन में होने वाली एशियन ग्रांड प्रिक्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

गौरतलब है कि एथलिट पूनिया ने पटियाला में तीन व सात मई को हुई प्रथम व द्वितीय इंडियन ग्रांड प्रिक्स प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। तीन मई को हुई प्रथम ग्रांड प्रिक्स प्रतियोगिता में ४९.२१ व सात मई को द्वितीय ग्रांड प्रिक्स प्रतियोगिता में ४९.९२ मीटर डिस्क फैंककर विकास ने प्रथम स्थाल हासिल किया। पूनिया ने इससे पूर्व राष्ट्रीय खेलों में डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। विकास की उपलब्धि से हर्षाए ग्रामीणों ने गांव में आतिशबाजी कर व मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई।

बाबा ही निकला सोमवीर का हत्यारा

सादुलपुर

तहसील के गांव राघाछोटी में बुधवार को घर के बरामदे में सो रहे युवक सोमवीर जाट का हत्यारा आखिरकार बाबा अलखपुरी ही निकला। पुलिस पूछताछ में उसने सोमवीर की हत्या करना कबूल कर लिया है। हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। इस बीच बाबा अलखपुरी का आपराधिक रिकार्ड खंगालने के लिए एक पुलिस दल हरियाणा के लिए रवाना हो गया है।

पुलिस के मुताबिक मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे नामजद आरोपी बाबा अलखपुरी शैलपुरी उर्फ रमेश पुत्र रूपचंद जाट निवासी चिड़ीचांदी जिला रोहतक (हरियाणा) ने रविवार को सोमवीर जाट की गोली मारकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। इससे पूर्व बाबा ने बाइक पर सवार दो में से किसी एक जने द्वारा युवक को गोली मारे जाने की बात कही थी। यही नहीं बाबा ने बार-बार बयान बदलकर पुलिस को न केवल गुमराह किया बल्कि अच्छी-खासी परेड भी करवा दी थी। सोमवीर की हत्या करने की पीछे मुख्य कारण आपसी विवाद होना बताया जा रहा है, जिसका अभी पूरा खुलासा नहीं किया गया है। गौरतलब है कि सोमवीर जाट हत्या प्रकरण में जुटी पुलिस टीम को उक्त मामले का पटाक्षेप करने में तीसरे दिन दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कामयाबी मिली। थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि शनिवार शाम को प्रकरण में वांछित सोमवीर पुत्र कुरड़ाराम जाट निवासी कांधराण व कृष्णकुमार पुत्र हरिसिंह जाट निवासी कांधराण की गिरफ्तारी बाद की गई पूछताछ के दौरान दोनों ने हत्या के दौरान बाबा के साथ होना कबूल किया। वारदात के दौरान सोमवीर बाइक चला रहा था और कृष्णकुमार व बाबा अलखपुरी बाइक के पीछे बैठे थे। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बाबा अपने डेरे पर चला गया और सोमवीर व कृष्णकुमार हरियाणा फरार हो गए।

नजदीक से मारी गई थी युवक को गोली

सादुलपुर & निकटवर्ती गांव सेऊवा-धोलिया के बीच खेत में बने कुंड पर गुरुवार को मिली अज्ञात युवक की लाश की चौथे दिन रविवार को भी शिनाख्त नहीं हो सकी।इस बीच पुलिस ने पालिका के सहयोग से मृतक का दाह संस्कार करवा दिया। थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि अज्ञात शव शिनाख्त के लिए रैफरल अस्पताल के मोर्चरी रूप में रखवाया गया था। आस-पास के थानों, गांवों और हरियाणा के पुलिसथानों में मृतक के बारे में सूचना भिजवाने के बावजूद मृतक के बारे में कोई शिनाख्त नहीं होने के बाद रविवार को सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव का दाह संस्कार करवा दिया गया। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के कपड़े और गले में मिला ओम लिखा सोने का लॉकेट शिनाख्त के लिए रखा गया है। मृतक का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर राजकुमार सर्राफ ने बताया कि मृतक की बाईं आंख पर गोली बिल्कुल नजदीक से मारी गई है। गोली आंख पर लगने के बाद पीछे खोपड़ी से बाहर निकल गई।

Sunday, May 8, 2011

हत्या के वांछित दो आरोपी गिरफ्तार

सादुलपुर. राघा छोटी गांव चार मई की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के प्रकरण में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने शनिवार देर शाम को हरियाणा के बहल से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उक्त प्रकरण में गिरफ्तार बाबा अलखपुरी की निशानदेही पर हत्या के दौरान काम में ली गई पिस्तौल तथा एक खाली खोखा उसके डेरे से बरामद किया है। शाम को गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस उपाधीक्षक विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवीर जाट हत्या प्रकरण में बाबा अलखपुरी को गिरफ्तार करने के बाद अन्य आरोपियों की तलाश में राजगढ़ थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई व हमीरवास थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा के नेतृत्व में टीम हरियाणा में तलाश कर रही थी। हमीरवास थानाधिकारी महेंद्रदत्त को दोनों आरोपियों के बहल कस्बे में छिपे होने की इतला मिलने पर उन्होंने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपी सोमवीर (23) पुत्र कुरड़ाराम जाट व कृष्णकुमार (18 ) पुत्र हरीसिंह जाट निवासी कांधलान (राजगढ़) के है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सोमवीर का बहल के पास ननिहाल है।

पिस्तौल व बाइक बरामद

सोमवीर जाट की हत्या करने के दौरान उपयोग में ली गई पिस्तौल व बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सोमवीर की हत्या प्रकरण में बाबा अलखपुरी को पुलिस रिमांड पर सौंपने के बाद उसकी निशानदेही पर ढाणी खुड्डाणी स्थित उसके डेरे से एक पिस्तौल व एक खाली खोखा बरामद किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि शाम को गिरफ्तार सोमवीर व कृष्णकुमार की निशानदेही पर उनके घर से बाइक बरामद की गई है।

आदतन अपराधी है सोमवीर
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि हत्या प्रकरण में गिरफ्तार सोमवीर पुत्र कुरड़ाराम निवासी कांधराण आदतन अपराधी प्रवृति का है। पांच माह पूर्व राजगढ़ में एक व्यापारी को लूटने की घटना में उसे गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा धोखाधड़ी का एक मामला उसके खिलाफ विचाराधीन है। दूसरा आरोपी कृष्णकुमार पॉलिटेक्निक का छात्र है और वह झुंझुनूं में अध्ययनरत है। उसके खिलाफ हमीरवास पुलिसथाना में मारपीट का एक मामला दर्ज है।

रामनिवास जाट भी पुलिसथाना पहुंच गए।

 सादुलपुर

राघा छोटी गांव के सोमवीर जाट की गोली मारकर हत्या करने के प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने शनिवार को पुलिसथाने के सामने धरना शुरू कर दोषियों को गिरफ्तार करने की

मांग की।

शनिवार सुबह करीब 11 बजे सरपंच बलबीर के नेतृत्व में पुलिसथाना पहुंचे गांव के ४०-५० लोगों तथा मृतक के भाई आनंदवीर ने सोमवीर हत्या प्रकरण में शामिल अन्य दोषियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने पर आक्रोश व्यक्त किया। पुलिसथाना में पुलिस उपाधीक्षक व थानाधिकारी मौजूद नहीं होने पर मृतक का भाई आनंदवीर तथा अन्य ग्रामीण पुलिसथाने के सामने धरने पर बैठ गए। एएसआई जगदीशचंद्र ने समझाइश का प्रयास किया, परंतु वे अधिकारियों से वार्ता करने पर अड़े रहे। धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक विपिन कुमार शर्मा पुलिसथाना पहुंचे। पुलिस उपाधीक्षक ने धरने पर बैठे लोगों को समझाइश की तथा हत्या प्रकरण में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का सहयोग करने व अब तक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी। उनके द्वारा शीघ्र ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देने पर ग्रामीणों का आक्रोश कुछ कम हुआ। समझाइश के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। धरने की जानकारी मिलने पर विधायक कमला कस्वां व उपखंड अधिकारी



हत्या का आरोपी बाबा रिमांड पर

पुलिस ने हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार बाबा को शनिवार को न्यायालय के आदेश पर पुलिस रिमांड पर लिया। थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि हत्या प्रकरण में गिरफ्तार व नामजद आरोपी बाबा अलखपुरी शैलपुरी रमेश पुत्र रूपचंद जाट निवासी चिड़ीचांदी, रोहतक (हरियाणा) को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 11 मई तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

Friday, May 6, 2011

सेऊवा के खेतों में भी मिला शव

सादुलपुर

धोलिया-सेऊवा सड़क मार्ग पर स्थित एक खेत में बने कुंड के पायतान पर गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवक की लाश मिली।

युवक की नजदीक से गोली मारकर हत्या की गई है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हुई। थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार सुबह सात बजे फोन पर सूचना मिली कि धोलिया-सेऊवा सड़क मार्ग पर स्थित मनीराम पूनिया के खेत में बने कुंड पर एक अज्ञात युवक की लाश पड़ी हुई है।

थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक विपिन कुमार शर्मा तथा वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे, तो कुंड के पायतान पर एक अज्ञात युवक मृत पड़ा हुआ था, जिसकी बाईं साईड की आंख के ऊपर गोली मारकर हत्या की गई थी। थानाधिकारी ने बताया कि कुंड के पायतान पर शराब का खाली पव्वा, पानी की बोतल, नमकीन का पैकेट व खाली गिलास पड़े हुआ

खेत में पायतान के नजदीक जीप या पिकअप के टायरों के निशान पाए गए। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं होने के कारण लाश को रैफरल अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया गया है।

हत्या से पूर्व पिलाई शराब

पुलिस का अनुमान है कि उक्त युवक की हत्या करने से पूर्व उसे शराब पिलाई गई थी। हत्या करने वाला व्यक्ति उसे पिकअप या जीप में अपने साथ बैठाकर लाया था। घटनास्थल के हिसाब से पहले उक्त युवक को शराब पिलाई गई, बाद में नजदीक से गोली मारी गई। उक्त गोली भी संभवतया पिस्तौल या रिवाल्वर से मारी गई है। पायतान के पास गाड़ी के टायरों के निशान तथा मृतक व एक अन्य जने के जूतों के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने उक्त जूतों के निशान का फूट प्रिंट रहने के दृष्टिगत उन्हें सुरक्षित ढंग से रखा है। मृतक ने सफेद पेंट, हरी टी-शर्ट एवं जूते पहन रखे हैं। उसके बाएं हाथ पर काला धागा बंधा हुआ है। इसके अलावा उसके पास कोई सामान नहीं मिला, जिससे की उसकी शिनाख्त हो सके।

एएसपी पहुंचे

राजगढ़ पुलिसथाना क्षेत्र में एक साथ दो हत्याएं होने की जानकारी मिलने पर गुरुवार दोपहर में एएसपी अनिल कयाल राजगढ़ पहुंचे। एएसपी ने राघा छोटी तथा सेऊवा गांव के पास हुई गोली मारकर हत्या की घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। पुलिसथाना में हुई प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि राघा छोटी प्रकरण में शामिल दो अन्य जनों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सेऊवा के पास अज्ञात मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

बॉक्स:

चार माह में तीन मर्डर, लोगों में दहशत

सादुलपुर. राजगढ़ पुलिसथाना क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो जनों की गोली मारकर की गई हत्या को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। राजगढ़-बहल (हरियाणा) सड़क मार्ग पर भांकरा पुलिस चैक पोस्ट के पिछले दो-तीन सालों से लगातार बंद रहने के कारण हरियाणा के अपराधियों का आवागमन बढ़ गया है। उक्त सड़क मार्ग पर पुलिस चैक पोस्ट नहीं होने से रात के समय वाहनों की जांच-पड़ताल भी नहींं हो पा रही है। बुधवार रात को राघा छोटी गांव में सोमवीर की हत्या करने के बाद आरोपी इसी मार्ग से हरियाणा चले गए। पुलिसथाना क्षेत्र में पिछले चार माह के दौरान तीन मर्डर हो चुके हैं। गत अप्रैल माह में गुलपुरा गांव में हुई एक जने की हत्या तथा बुधवार रात को राघा छोटी गांव में घर में सोए युवक की नजदीक से गोली मारकर की गई हत्या में नामजद आरोपियों को पुलिस ने पकडऩे में सफलता भी हासिल की परंतु हत्याओं के बढ़ते सिलसिले को लेकर लोग खौफजदा है। गुरुवार सुबह हुए ब्लाइंड मर्डर के बारे में शाम तक पुलिस को कोई खास क्लू नहीं मिला। मृतक युवक की शिनाख्त के बाद ही घटना का पर्दाफाश होने की संभावना है। इस ब्लाइंड मर्डर का कोई सुराग नहीं लगा तो यह भी चार-पांच वर्ष पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डरों की फाईल में शामिल हो जाएगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व वृद्ध सुल्तान माली, टैंपो चालक बहलीम हत्याकांड तथा बैरासर गांव में एक युवक की गला रेंतकर की गई हत्या का अभी तक पुलिस द्वारा पर्दाफाश नहीं किया गया।

राजगढ़ में दो की हत्या


निकटवर्ती गांव राघा छोटी में बुधवार रात बाइक पर सवार होकर आए तीन जनों ने अपने घर के बरामदे में सोए युवक की पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने रात को ही तत्पर कार्रवाई कर नामजद आरोपी एक बाबा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दो अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस की चार टीमें गठित कर अलग-अलग स्थानों पर भेजी गई है। पुलिस ने बताया कि आनंदवीर पुत्र भोलाराम जाट निवासी राघा छोटी ने इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बीती रात उसका बड़ा भाई सोमवीर (30) बैठक के आगे चबुतरे पर चारपाई डालकर सोया हुआ था। करीब 9.30 बजे अचानक एक बाइक चबूतरे के पास आकर रूकी। जब आनंदवीर घर से बाहर निकला तो पटाखेजैसी आवाज सुनी।

दौड़कर वह वहां देखा की मनाणा जोहड़ में रहने वाला बाबा अलखपुरी शैलपुरी रमेश पुत्र रूपचंद जाट निवासी चिड़ीचांदी (हरियाणा) व दो अन्य व्यक्ति बाइक पर चढ़कर भाग गए। उसके भाई सोमवीर ने आवाज लगाई कि मनाणा वाले जोहड़ के बाबाजी ने उसे गोली मार दी। घटना के बाद परिजनों व पड़ौसियों ने बाइक सवारों का पीछा किया लेकिन वो भाग गए। सोमवीर को जीप में लेकर सरकारी अस्पताल लाए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट में लिखा गया है कि सोमवीर का बाबा अलखपुरी मनाणा जोहड़ी के साथ पैसों के लेन-देन का विवाद था, इसी कारण बाबा ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

गोली सिने पर मारी गई

बाइक पर सवार होकर आए तीनों जनों में से एक ने चारपाई पर सोए सोमवीर के सिने पर नजदीक से गोली मारी। उक्त गोली पिस्तौल से मारी गई थी। सोमवीर का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया है। पोस्टमार्टम के दौरान गोली शरीर के अंदर से निकालकर पुलिस को सौंपी गई। डॉक्टरों के अनुसार गोली सोमवीर के सिने पर लगकर शरीर के अंदर चली गई।

चार टीम गठित

सोमवीर की गोली मारकर हत्या करने के प्रकरण में पुलिस को इतला मिलने के बाद आरोपी बाबा को रात को ही दबौच लिया गया। उसे ढूंढने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वह अपने डेरे के पास कैर के पेड़ में छुपा हुआ था। पुलिस उपाधीक्षक विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि बाबा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाइक पर सवार होकर आए दो अन्य लोगों को पकडऩे के लिए पुलिस की चार टीमें गठित कर हरियाणा तथा पिलानी आदि अलग-अलग क्षेत्र में भेजी गई है।

Wednesday, May 4, 2011

ज्यादती के आरोपियों को जेल, पिकअप बरामद

सादुलपुर
हमीरवास थानांतर्गत गांव केरलीबास की एक नाबालिग के साथ ज्यादती करने के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड समाप्त होने पर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जोरसिंह पुत्र खेमाराम व नरेश पुत्र रामस्वरूप निवासी केरलीबास को रिमांड समाप्त होने पर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। थानाधिकारी ने बताया कि घटना के दौरान काम में ली गई पिकअप को जब्त कर लिया गया है।

Sunday, May 1, 2011

नाबालिग के साथ ज्यादती दो जने गिरफ्तार

सादुलपुर. हमीरवास पुलिसथाना में दो दिन पूर्व एक नाबालिग के साथ ज्यादती करने के शनिवार को दर्ज हुए प्रकरण में पुलिस ने नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि नाबालिग के साथ ज्यादती करने के प्रकरण में नामजद आरोपी जोरसिंह पुत्र खेमाराम तथा नरेश पुत्र रामस्वरूप निवासी केरलीबास को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि गांव की नाबालिग ने शनिवार को इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि २७ अप्रैल को रात आठ बजे वह नाराज हो कर घर से बाहर चली गई थी। सांखू के पास गांव के जोरसिंह पुत्र खेमाराम व उसके अन्य साथियों को वह मिली, जिसे वे गांव लाने लगे। रास्ते में जोरसिंह पुत्र खेमाराम तथा नरेश पुत्र रामस्वरूप ने उसके साथ ज्यादती की। थानाधिकारी ने बताया कि पीडि़ता का डॉक्टरी मुआयना करवाया गया है।