Wednesday, August 24, 2011

रेलवे स्टेशन पर सफाई का अभाव, जातरु परेशान

सादुलपुर
रेलवे प्रशासन की अनदेखी मानो या फिर समुचित सफाई व्यवस्थाओं में खामिया। लेकिन सादुलपुर के रेलवे स्टेशन के अंदर व बाहर गंदगी का ऐसा आलम बना हुआ है, कि देखने से लगता है कि ये रेलवे स्टेशन या है कचरा घर।रेलवे प्लेटफार्म के भीतर व बाहर के चारो तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए है। दूसरी तरफ प्लेटफार्म के बाहर एकत्रित बरसाती पानी की निकासी के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है। जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा सफाई व्यवस्था ठेके पर दिए जाने के कारण सफाई व्यवस्था का अभाव बना हुआ है। इसके अलावा पटरियों पर भी बेशुमार गंदगी पड़ी हुई है। इन दिनों ददरेवा-गोगामेड़ी मेले के लिए हजारों की संख्या में जातरु प्लेटफार्म पर ठहरे हुए है।

Monday, August 22, 2011

पिकअप की टक्कर से सैनिक की मौत

गांव खुंडियाबास के पास रविवार दोपहर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मृत्यु हो गई। मृतक भारतीय थल सेना की 11 ग्रेनेडियर में सैनिक था।
एसआई सुगनाराम मीणा ने बताया कि नरेश कुमार (२९) पुत्र हरीराम मीणा निवासी वार्ड पांच, राजगढ़ रविवार सुबह बाइक
पर सवार होकर अपने ससुराल रामपुरा जा
रहा था।
खुंडियाबास गांव के पास
सामने से
आ रही पिकअप के चालक ने बाइक के टक्कर मार दी, जिससे नरेश कुमार के गंभीर चोटें आई। नरेश कुमार को घायलावस्था में रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे हिसार रैफर कर दिया। हिसार ले जाते समय बीच रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। नरेश कुमार छुट्टी पर घर आया हुआ था। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार हो गया।

जन लोकपाल बिल पारित करवाने शिक्षक संघ की बैठक

सादुलपुर& राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की जिला स्थाई समिति की बैठक रविवार को हुई। जिलाध्यक्ष विजय कोटलिया, मामराज फगेडिय़ा व गुरुदेव गोदारा की मौजूदगी में हुई बैठक में जन लोकपाल बिल पारित करवाने तथा केंद्र के तानाशाही रवैये की निंदा की गई। जिला मंत्री भगतसिंह ने बताया कि २४ अगस्त को सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर जन लोकपाल समर्थन करेंगे। बैठक में रामस्वरूप, ओमप्रकाश, राजपाल, सतवीर, याकूब खां, वेदपाल, युनुस खान, रतिराम, चौथमल, शिशुपाल, शिवपाल व सुरेश फगेडिय़ा सहित अन्य शिक्षक नेता उपस्थित थे।

Sunday, August 21, 2011

ढाणी मौजी में देवर-भाभी कुंड में कूदे, मौत

सादुलपुर. हमीरवास पुलिसथानांतर्गत गांव ढाणी मौजी की एक महिला व उसके देवर ने प्रेम प्रसंग के चलते शनिवार को नीम का बास गांव में स्थित कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने मौकास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शव को कुंड से बाहर निकलवाया। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के पिता मातुराम निवासी लिखवा ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी लड़की ममता के ससुराल ढाणी मौजी गांव आया हुआ था। शनिवार सुबह ममता घर पर नहीं मिली। ममता की तलाश की गई, तो गांव नीम का बास में स्कूल के पास स्थित कुंड में ममता व उसके देवर सुरेश पुत्र मोहनलाल की लाश पड़ी दिखाई दी। दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी ने बताया कि ममता की शादी चार वर्ष पूर्व दलवीर के साथ हुई थी। जबकि सुरेश (25) अविवाहित था। वह ममता के ताऊ ससुर का लड़का था। थानाधिकारी ने बताया कि रेफरल अस्पताल में मृतकों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

जयकारों से गूंजा ददरेवा

सादुलपुर
गांव ददरेवा में लोकदेवता गोगाजी महाराज के भरे मेले में जिला व राज्य सहित विभिन्न प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं का आवागमन शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर सुख समृद्धि की कामना की। मेले में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ और फिजां में गूंजते जयकारों से ददेरवा गांव गोगामय होने लगा है। जातरू ददरेवा आकर न केवल धोक आदि लगाते हैं बल्कि वहां अखाड़े (ग्रुप) में बैठकर गुरु गोरक्षनाथ व उनके शिष्य जाहरवीर गोगाजी की जीवनी के किस्से अपनी-अपनी भाषा में गाकर सुनाते हैं। जीवनी सुनाते समय वाद्य यंत्रों में डेरू व कांसी का कचौला विशेष रूप से बजाया जाता है।
महल में उमड़ी सर्वाधिक भीड़
ददरेवा में जाहरवीर गोगाजी का महल और वर्तमान समय में गढ़ के नाम से जाने जाने वाले स्थान पर श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ रही। उत्तरप्रदेश, पंजाब, दिल्ली, भरतपुर, अलवर आदि स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं में इस महल के प्रति अटूट श्रद्धा है। गोगाजी के मंदिर व गुरु गोरक्षनाथ टीले में धोक लगाने के बाद इस महल में धोक लगाकर श्रद्धालु अपनी यात्रा पूर्ण मानते हैं।
गुरु गोरखनाथ ने 12 वर्ष तक की थी तपस्या
भगवान शंकर के अवतार माने जाने वाले योगी संत गुरु गोरक्षनाथ ने ददरेवा में लगातार 12 वर्ष तक तपस्या की थी। वह तपस्या स्थल आज गुरुगोरक्षनाथ टीले के नाम से जाना जाता है। टीले पर वर्तमान समय में भी गुरु गोरक्षनाथ का धूणा व उनके समय के जाल का पेड़ मौजूद हैं। बताया जाता है कि संवत् 1143 में गुरू गोरक्षनाथ अपने शिष्य औघडऩाथ सहित 1400 अन्य शिष्यों के साथ ददरेवा आए थे तथा यहां पर 1155 तक करीब बारह वर्ष रहकर तपस्या की थी। इस दौरान ही उन्होंने गोगाजी तथा अरचन-सरचन का वरदान दिया था। इसके बाद वे सिद्धमुख प्रस्थान कर गए थे। गोरक्ष टीले के महंत भैरूनाथ की 1६वीं पीढ़ी के महंत बालयोगी कृष्णनाथ बताते हैं कि उस समय का नौलखा बाग (बणी) आज भी सुरक्षित है, जिसमें जांटी, कैर, व जाल के पेड़ लगे हुए हैं। ददरेवा में गोगाजी क ी धोक लगाने के लिए आने वाले जातरू गुरु गोरख टीला पर भी उतनी ही श्रद्धा भाव से पहुंचकर धोक लगाते हैं। महिलाएं मनोतियां मांगने के लिए जाल क ी टहनियों के धागा बांधती हैं।

Saturday, August 20, 2011

अन्ना के समर्थन में शहरी-ग्रामीण भी सड़कों पर

सादुलपुर
भ्रष्टाचार के खिलाफ व अन्ना हजारे के समर्थन में ग्रामीण क्षेत्र में भी आंदोलन शुरू हो चुका है। शुक्रवार को गांव पहाड़सर में जन कवि भागुराम बिशु समाजसेवा संस्थान व स्वयं सहायता समूह की ओर से रैली निकाली गई।अध्यक्ष ओमप्रकाश बिशु के नेतृत्व में निकाली गई रैली में सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सचिव विकास बिशु, एडवोकेट हरदीप धानोठी व राजेश धानोठी ने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि आज केंद्र सरकार द्वारा संविधान और जनता के मौलिक अधिकारों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसी क्रम में गांव गुलपुरा में रॉयल विकास संस्थान की ओर से हुई बैठक में अन्ना हजारे के आंदोलन में भागीदारी निभाने का निर्णय लिया गया। प्रधानाध्यापक मोहरसिंह, संयोजक सुरेंद्र सूंडा, राजेंद्र पटीर, प्रमोद जाखड़, बलवानसिंह, जितेंद्र तंवर, पवन गुरावा सहित अन्य लोगों ने भारत को भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र बनाने में योगदान करने का आह्वान किया।
सद्बुद्धि के लिए भजन संध्या
अन्ना हजारे के समर्थन में व केंद्र सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए गुरुवार रात को गंगा प्लाजा में नागरिकों की ओर से भजन संध्या हुई। इस अवसर पर धार्मिक व देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुतियां दी गई।
सरदारशहर में धरना जारी 

सरदारशहर. गांधी चौक में अन्ना हजारे समर्थक संघर्ष समिति द्वारा गुरुवार को शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। समिति संयोजक दानाराम मेघवाल ने बताया कि अन्ना के अनशन तक पूर्व विधायक हजारीमल सारण के नेतृत्व में धरना जारी रहेगा। शुक्रवार को धरने पर बीरबल, हनुमान बेनीवाल, सत्यनारायण, गोपाल बिजराणिया, बजरंगनाथ सिद्ध, रामदेव पूनिया, जगदीश धन्नावंशी, अमीचंद डूडी, किशन, भंवरसिंह, भंवरलाल, ताराचंद मेघवाल, नारायणसिंह सारण बैठे।
अनशन चौथे दिन भी
सुजानगढ़. अन्ना हजारे के समर्थन में आजादी बचाओ आंदोलन व भारतीय युवा पार्टी के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन अनशन स्थल पर शुक्रवार को चेतावनी सभा हुई।इस दौरान अनशनकारी उत्तम प्रकाश ने कहा कि यह कैसा लोकतंत्र है जिसमें अहिंसक आंदोलन की भी अनुमति सरकार मजबूर करने पर ही देती है।चेतावनी सभा में समाजवादी पार्टी, भारत स्वाभीमान ट्रस्ट, श्रीमेढ़ स्वर्णकार नवयुवक मंडल, सुविकसित सुजलांचल मंच, सुप्रभात संस्थान व जन चेतना मंच आदि संगठनों के सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।शुक्रवार को सालासर मार्ग व्यापार संघ ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर एक पैदल मार्च निकाला। भोजलाई चौराहे से शुरू होकर जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ गांधी चौक पंहुचा। इस मौके पर लोगो ने अन्ना के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।

Thursday, August 18, 2011

गांव-गांव पहुंची अन्ना की आंधी

सादुलपुर & भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में बुधवार को अन्ना हजारे की गिरफ्तारी के विरोध में व जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में जुलूस निकाला गया।पतंजलि आरोग्य केंद्र से रवाना हुआ जुलूस मुख्य मार्गों से होते हुए मिनी सचिवालय पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विरेंद्रसिंह लाखलाण, तहसील अध्यक्ष निहालसिंह पूनिया, चरणसिंह बास भरींड, रणसिंह स्वामी, धर्मवीर जाखड़, नरेंद्र काजला, सुरेश धानिया, विकास जाखड़, विक्रम जाखड़, मानसिंह राठौड़, बृजमोहन कारगवाल, वासुदेव लुहारीवाला, रामकिशन बैरासरिया, रणसिंह पूनिया, कुलदीप मरोलिया सहित अन्य वक्ताओं ने अन्ना हजारे की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए इसे लोकतंत्र पर कुठाराघात बताया। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह व सोनिया गांधी पर भी तीखे प्रहार किए।

पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन

डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक राजगढ़ व सिद्धमुख के अनुयायियों ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस व डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंशा का जन्म दिन पौधरोपण कर मनाया।जुबिली पिंजरापोल गोशाला में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के तत्वावधान में पौधरोपण किया। ओमप्रकाश इंशा ने बताया कि राजगढ़ ब्लॉक में चार हजार ७७७, सिद्धमुख ब्लॉक में ४१५, ददरेवा में १८६, तारानगर में १६००, चूरू में १००, राजपुरा में ११००, सरदारशहर में ११०० तथा पिलानी में ५०० पौधे लगाए गए। गोशाला में हुए कार्यक्रम में पवन मोहता, गो शाला अध्यक्ष श्यामलाल सोनी, योगेंद्र राठी, हैदर अली व सिद्धमुख थाना परिसर
में थानाधिकारी शकील अहमद व नायब तहसीलदार गिरधारीलाल ने
पौधरोपण किया।
इसके अलावा ब्लॉक के नीमां, गुलपुरा, बेजवा, लंबोर, नेशल, जणाऊ खारी, हरपालू, कांधराण, भाकरां, बालाण, जाटूवास व बैरासर आदि गांवों में भी पौधरोपण किया गया। चूरू. गांव सिरसला के करनाणा बास स्थित राप्रावि में बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। चूरूपंचायत समिति के विकास अधिकारी गोपीराम भांबू ने पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद लखेरा, सरपंच रामनिवास सहारण आदि ने भी पौधे लगाए। संचालन प्रधानाध्यापक जगदीशप्रसाद ने किया।

Tuesday, August 16, 2011

रतनपुरा के पास वाहन की टक्कर से महिला की मौत

 गांव रतनपुरा के पास सोमवार शाम वाहन की टक्कर से एक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि दूसरी घायल हो गई। पुलिस के अनुसार परमेश्वरी देवी पत्नी स्व. हनुमानसिंह जाट निवासी रतनपुरा ने पर्चा बयान के जरिए रिपोर्टदी कि सोमवार शाम को वह अपनी बहन धापा पत्नी सुरेश तथा देवर सुरेश के साथ खेत से आ रही थी। इस दौरान रतनपुरा गांव की तरफ से शेष रही गाड़ी के चालक रणवीर पुत्र दीपचंद जाट निवासी अमरपुरा ने उसके व उसकी बहन धापा के टक्कर मार दी। टक्कर से सिर में चोट लगने से धापा की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि परमेश्वरी घायल हो गई।

Monday, August 15, 2011

चोरी के आरोपियों को जेल भेजा

हमीरवास पुलिस द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।
थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि उक्त प्रकरण में गिरफ्तार सुरेश कुमार पुत्र मोहरसिंह जाट निवासी व रमेश पुत्र बजरंग नायक निवासी खेड़ी लंबोर को रिमांड समाप्त होने पर रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने क आदेश दिए गए।

Sunday, August 14, 2011

सबजेल में बंदियों को राखी बांधी

         . रक्षाबंधन पांच विकारों से आत्मा की रक्षा के लिए बांधा गया पावन व अलौकिक प्रेम का पवित्र बंधन है। यह दुखद मानसिक ग्रंथियों का निराकण कर देता है तथा आंतरिक वृत्तियों को उध्र्वमुखी बना देता है।ये विचार ब्रह्मïाकुमारी शोभा बहिन ने सब जेल में थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई की अध्यक्षता में हुए रक्षाबंधन कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर ब्रह्मïाकुमारी बहिनों ने विचाराधीन महिला व पुरुष बंदियों के राखी बांधी तथा मुंह मीठा करवाया। ब्र.कु. शोभा बहिन ने कहा कि रक्षा बंधन भाई बहिन के पवित्रतम प्रेम और संबंध की मधुर स्मृति दिलाने वाला पर्व है। निराकार परमपिता परमात्मा शिव तथा प्रजापिता ब्रह्मïा की संतान होने के कारण हम सभी जीवात्माएं आपस में भाई-बहिन हैं। उन्होंने कहा कि पवित्रता का बंधन ही सच्चा रक्षा बंधन है। थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने कर्म को प्रधान बताते हुए कहा कि जैसा कर्म करते हैं वैसा ही फल मिलता है। मनुष्य जीवन दुनिया की सेवा करने के लिए और लोगों को जीवन देने के लिए मिला है इसक ा सदुपयोग करना चाहिए। ब्रह्मïाकुमारी कुसुम बहिन व एडवोकेट बृजमोहन शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। आचार्य महाश्रमण की सुशिष्या साध्वी गुप्ति प्रभा के सानिध्य में शनिवार को रक्षा बंधन पर्व पर विशेष कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर साध्वी गुप्ति प्रभा ने कहा कि रक्षा बंधन पर्व विश्वास का, आश्वासन का और दायित्व बोध देने वाला महान पर्व है। रक्षा बंधन पर्व भाई-बहिनों का विशेष त्यौंहार है। इस दिन भाई द्वारा बहिन को कोई त्याग करके उपहार देना चाहिए। साध्वी मौलिक यशा ने नशा मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी। पंकज दुघोडिय़ा ने भी विचार व्यक्त किए।

ददरेवा में लक्खी मेला आज से

सादुलपुर
जाहरवीर गोगाजी की जन्मस्थली ददरेवा में 14 अगस्त से शुरू होने वाले लक्खी मेले में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को एसडीएम प्रमोद कुमार जैन की अध्यक्षता में बैठक हुई।
सरपंच हाजरा बानो ने बताया कि मेले में पुलिस जाब्ता तैनात करने के अलावा एनसीसी कैडेट्स लगाने, ढाब पर पानी की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, मंदिर स्थल पर बैरिकेटिंग लगाने, प्रवेश शुल्क मेले के अंदर जाने वाले वाहनों के लिए लेने, ग्राम पंचायत पर पेयजल व्यवस्था की सुविधा करने, चिकित्सा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि को लेकर विचार-विमर्श व आवश्यक निर्णय लिए गए। यात्रियों की संख्या के मद्देनजर डिपो मैनजेर चूरू को रोडवेज बसें लगाने के लिए पत्र लिखा गया। बैठक में तहसीलदार, थानाधिकारी, कनिष्ठ अभियंता (बिजली), पीएचसी प्रभारी, कनिष्ठ अभियंता (जलदाय), सरपंच व ग्राम सेवक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मेला स्पेशल गाडिय़ां शुरू
रेल प्रशासन ने ददरेवा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेवाड़ी-सादुलपुर के बीच शनिवार को मेला स्पेशल सवारी गाड़ी शुरू की है। स्टेशन अधीक्षक देबूराम मीणा ने बताया कि मेले में यात्रियों के आने को लेकर शनिवार को दो मेला स्पेशल सवारी गाड़ी शुरू की गई है। उक्त गाडिय़ां 29 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी। आवश्यकता होने पर समय और बढ़ाया जा सकता है। स्टेशल अधीक्षक ने बताया कि मीटरगेज लाइन पर मेला स्पेशल आवश्यकता होने पर शुरू की जाएगी।

कालरी में अज्ञात महिला की लाश

हमीरवास थानाक्षेत्र के गांव कालरी की रोही स्थित खेत में शुक्रवार सुबह मिली अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्त शनिवार को भी नहीं हुई।दूसरी ओर इस ब्लाइंड मर्डर ने पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया।
पुलिस ने लाश के डी-कंपोज होने के कारण शनिवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को दाह संस्कार के लिए नगरपालिका को सौंपा गया। थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि मृतका का सुराग लगाने के लिए आस-पास के पुलिसथानों के अलावा हरियाणा के पुलिसथानों में भी सूचना भेजी गई है।
तीसरा ब्लाइंड मर्डर
राजगढ़ सर्किल के पुलिसथाना राजगढ़ व हमीरवास में ब्लाइंड मर्डर की हुई इस तीसरी वारदात ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है। इससे पहले राजगढ़ पुलिसथाना क्षेत्र में दो ब्लाइंड मर्डर चुके है। दोनों ब्लाइंड मर्डर में मृतक की अभी तक पहचान भी नहीं हुई कि एक ओर ब्लाइंड मर्डर की वारदात हो गई। एक के बाद एक हो रही वारदातों ने राजगढ़ व हमीरवास पुलिसथाना क्षेत्र की सीमा की सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोल दी है। अपराधी बेखौफ होकर हत्या कर लाश डालकर निकल जाते हैं। गत 5 मई को राजगढ़ पुलिसथाना क्षेत्र में धोलिया-सेऊवा सड़क मार्ग पर स्थित कुंड पर एक अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक व हत्यारों का आज तक कोई सुराग नहीं लगा। उक्त वारदात के बाद एक जून को ख्याली-ढाणा सड़क मार्ग पर गांव ख्याली से एक किमी दूर जोहड़ में बने सार्वजनिक कुंड में एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी। युवक की गला दबाकर हत्या करने के बाद लाश को कुंड में डाला गया था। उसके दाहिने हाथ पर मिंटू एसके नाम खुदा हुआ था। नाम खुदा होने के बावजूद उक्त मृतक का पता लगाने में पुलिस आज तक नाकाम रही। शुक्रवार को हमीरवास थानाक्षेत्र के गांव कालरी की रोही में महिला की हत्या कर लाश को पेड़ से बांधने की वारदात के बाद पुलिस प्रकरण का खुलासा करने में जुट गई है। मृतका के हाथ पर नाम खुदा होने के कारण पुलिस को इसका सुराग लगाने में सफलता मिलने की संभावना है।

Thursday, August 11, 2011

भोजाण में श्रावणी महोत्सव की तैयारियां शुरू

सादुलपुर& गांव भोजाण स्थित भोजाणेश्वर महादेव मंदिर में होने वाले श्रावणी महोत्सव व श्रावणी क्रम की तैयारियंा जोरों पर चल रही हैं।मंदिर स्थित बावड़ी की सफाई करवाकर उसमें शुद्ध पानी भरा जा रहा है। मंदिर प्रबंध समिति के श्रवण दाधीच ने बताया कि 13 अगस्त को सैंकड़ों विप्र बंधु प्रधानाचार्य के सानिध्य में श्रावणी क्रम करेंगे। कथा का वाचन किया जाएगा। महंत आजादगिरी के सानिध्य में यह श्रावणी महोत्सव मनाया जाएगा। महंत ने ब्राह्मणों सेे यज्ञोपवित धारण कर वेदों का ज्ञान प्राप्त करने का आह्वान किया।