Wednesday, April 27, 2011

गांव चैनपुरा में शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल

शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में भवन, फर्नीचर तथा अन्य संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी तथा आने वाले तीन साल में एक भी विद्यालय कंप्यूटर लैब से वंचित नहीं रहेगा।

वे रविवार को गांव चैनपुरा छोटा व बड़ा में अलग-अलग हुए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवाकेंद्र के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई और पारदर्शिता के लिहाज से भी आईटीकेंद्र महत्वपूर्ण साबित होंगे। इस वर्ष 41 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा द्वितीय श्रेणी के 25 हजार, स्कूल व्याख्याताओं के दो हजार पांच सौ तथा स्कूल प्रधानाध्यापकों के पांच हजार पद स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से आधे पदोन्नति से तथा आधे सीधी भर्ती के जरिए भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि गांवों के स्कूलों में भी विज्ञान और वाणिज्य संकाय आवश्यकता के अनुसार खोले जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जब भी स्कूलों के क्रमोन्नयन की सूची जारी होगी, चैनपुरा छोटा का नाम भी उसमें होगा।इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव इंद्रसिंह पूनिया ने कहा कि क्षेत्र के स्कूलों में स्वीकृत विकास कार्यों की सूची पढते हुए कहा कि राज्य सरकार गांवों के विकास के लिए राशि खर्च कर रही है। पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया ने राज्य के शैक्षणिक ढांचे में किए जा रहे सुधार के लिए शिक्षा मंत्री की सराहना की। समारोह में जिला प्रमुख कौशल्या देवी पूनिया, प्रधान विमला बुडानिया, पूर्व प्रधान निर्मला सिंघल, भादरा पालिका अध्यक्ष हाजी दाउद खां, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेंद्रसिंह राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता रामकुमार मुहाल ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने पट्टिका अनावरण कर केंद्र का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सरपंच फतेहसिंह मुहाल, पारादेवी, वेद कौर, रामस्वरूप लाठर, ग्रामसेवक सुखदेवाराम, बलवंत पूनिया, कमला देवी, विमला, बजरंग लाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान एसडीएम रामनिवास जाट, डीईओ (प्रारंभिक) हीरालाल आर्य, सुलतान जांगिड़, हुसैन सैयद, मुकेश इंदौरा, पूर्व जिला परिषद सदस्य संजय पूनिया, महादेव सिंह, बीईईओ सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

Tuesday, April 26, 2011

वंचित मतदाताओं के लिए वीडियोग्राफी शुरू

सादुलपुर. निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के वीडियोग्राफी से वंचित मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र बनाने के लिए मिनी सचिवालय में वीडियोग्राफी शुरू की गई है। निर्वाचन पंजीयन अधिकारी ने बताया कि वीडियोग्राफी से वंचित मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र बनाने के लिए 21 से ३० अप्रैल तक मिनी सचिवालय में वीडियोग्राफी की जाएगी। इस अवधि में वंचित मतदाताओं वीडियोग्राफी करवाकर अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवा सकते हैं। इसके बाद मतदाताओं के लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम १९५० की धारा २२ के अंतर्गत मतदाता सूची से नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

रंजिशवश की थी राजेश की हत्या

सादुलपुर & गुलपुरा गांव में गत दिनों एक युवक की हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार एवं पुलिस रिमांड पर चल रहे नामजद आरोपी आनंद कुम्हार को रिमांड समाप्त होने पर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर उसके कमरे से हत्या के काम में ली गई खुखरी बरामद की गई है। रिमांड के दौरान आनंद कुम्हार से की गई पूछताछ में उसने पुरानी रंजिशवश राजेश की हत्या करना स्वीकार किया है। हत्या के दौरान उसने ुखुखरी का उपयोग किया था। थानाधिकारी ने बताया कि नामजद आरोपी आनंद पुत्र माईराम कुम्हार निवासी गुलपुरा को रिमांड समाप्त होने पर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

दहेज प्रकरण में पति, सास व ससुर गिरफ्तार

सादुलपुर & सिद्धमुख पुलिसथाना में दर्ज दहेज के लिए परेशान करने के प्रकरण में तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गत 5 मार्च को धर्मा देवी पुत्री रामस्वरूप जाट निवासी हांसियावास की ओर से दर्ज करवाए गए प्रकरण में नामजद आरोपी एवं पति संजय पुत्र बलवीर जाट, बलवीर पुत्र मायाचंद, सुरेश पत्नी बलवीर जाट निवासी चैना बड़दू पीएस लुहारू (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया है।

नीमां व गुलपुरा में नव क्रमोन्नत विद्यालयों का उद्घाटन

सादुलपुर

तहसील के नीमां व गुलपुरा गांव के नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का उद्घाटन रविवार को किया गया।

जिला प्रमुख कौशल्या पूनिया की अध्यक्षता में हुए अलग-अलग समारोह में मुख्य अतिथि एवं शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने विद्यालयों का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधान विमला पूनिया, पूर्व संसदीय सचिव इंद्रसिंह पूनिया, पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया, सुरेंद्रसिंह राठौड़, जिप सदस्य निर्मला सिंघल, संजय पूनिया व सुल्तानसिंह जांगिड़ विशिष्ट अतिथि थे। गुलपुरा गांव में शिक्षा मंत्री ने शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी तथा विद्यालयों में दो कमरे व एक हॉल के निर्माण की घोषणा की।

सरपंच मोटा देवी पूनिया, जयसिंह पूनिया, उपसरपंच घड़सीराम, काशीराम, रणजीत, प्रताप, ओमप्रकाश जाखड़, कृष्ण जाखड़, जयवीर, आदकरण, प्रताप जाखड़, सुमेर जाखड़, लिखमीचंद चोपड़ा, मानसिंह, पीरूराम, बलवान, नेतराम आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इसी प्रकार नीमां गांव में नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया। सरपंच मानसिंह रैबारी सहित अन्य ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किया।

Monday, April 25, 2011

शिक्षा मंत्री ने माना सड़कों की हालत खराब

शिक्षा, श्रम एवं रोजगार मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने शनिवार रात को मोहता वाटिका विश्राम गृह में हुई बैठक में तहसील स्तरीय अधिकारियों को समय रहते पेयजल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।शिक्षा मंत्री ने माना कि राजगढ़ व चूरू तहसील में सड़कों की हालत सर्वाधिक खराब है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए मिसिंग लिंक सड़कें, कृषि उपज मंडी द्वारा निर्मित एवं रिलीजी यस सड़क के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने राजगढ़-पिलानी सड़क मार्ग की दयनीय हालत को देखते अधिकारियों को सड़क मरम्मत के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। मेघवाल ने जलदाय विभाग के एक्सईएन व अन्य अधिकारियों को पेयजल समस्या का योजनाबद्ध तरीके से समाधान करने और हरपालू कुशाला गांव की टंकियों में सात दिनों में पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ३० अप्रैल तक पेयजल अभावग्रस्त गांंवों में पानी पहुंचाने की योजना तैयार कर इसे लागू करें। उन्होंने जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को बिजली की चोरी रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने व बकाया बिजली कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। पूर्व संसदीय सचिव इंद्रसिंह पूनिया व प्रधान विमला पूनिया ने पंचायत समिति में आवास योजना को लेकर सूची में नाम बदलने की ओर ध्यानाकर्षित करवाते हुए कहा कि योजना में घपला किया जा रहा है। पूर्व संसदीय सचिव ने ब्लॉक सीएमएचओ द्वारा बिना अधिकार के किए गए तबादलों की ओर भी शिक्षामंत्री का ध्यान आकृष्ट करवाया। शिक्षा मंत्री ने विकास अधिकारी को संबंधित कार्य की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने व पालिका के ईओ राजाराम बिश्नोई को जवाहरलाल नेहरू नगर सौंदर्यकरण योजना के तहत विकास कार्यों की योजना बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में मंत्री ने पुलिस द्वारा हरियाणा से तस्करी कर लाई गई शराब को लेकर की गई कार्रवाई की सराहना की। बैठक में जिला प्रमुख कौशल्या पूनिया, पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया, उपखंड अधिकारी रामनिवास जाट, पूर्व प्रधान निर्मला सिंघल, संजय पूनिया के अलावा सभी विभागों के अधिकारी

उपस्थित थे।

Tuesday, April 19, 2011

भैंस चोरी के आरोपियों का रिमांड बढ़ाया

भास्कर न्यूज & सादुलपुर हमीरवास थाना में दर्ज पशुधन (भैंस) चोरी प्रकरण में पुलिस द्वारा गिरफ्तार एवं रिमांड पर चल रहे चारों आरोपियों को मंगलवार को रिमांड समाप्त होने पर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के और रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया हैं। थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि प्रकरण में रिमांड पर चल रहे सिरदार पुत्र मोमद्दीन मेव, मुबिन पुत्र इस्लामद्दीन मेव, सगीर पुत्र बसीर मेव निवासीगण चांवड़ी खुर्द व अख्तर पुत्र इस्लाम मेव निवासी मिर्धावास झोंपड़ी जिला अलवर को मंगलवार को रिमांड समाप्त होने पर न्यायालय में पेश किया।(01:39 AM)

Sunday, April 17, 2011

पशुधन चोरी में चार गिरफ्तार

भास्कर न्यूज & सादुलपुर

हमीरवास पुलिस ने थाने में दर्ज पशुधन चोरी प्रकरण में चार जनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर पुलिस रिमांड पर लिया।

एसआई सुगनाराम मीणा ने बताया कि उक्त प्रकरण में सिरदार पुत्र मोमद्दीन मेव, मुबिन पुत्र इस्लामद्दीन मेव, सगीर पुत्र बसीर मेव निवासीगण चांवड़ी खुर्द व अख्तर पुत्र इस्लाम मेव निवासी मिर्धावास झोंपड़ी (अलवर) को न्यायालय के प्रोडक्शन वारंट पर अलवर जेल से पशुधन चोरी प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 19 अप्रेल तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए। उल्लेखनीय है कि गत जनवरी माह के दौरान हमीरवास थाना क्षेत्र में पशुधन चोरी के कई प्रकरण दर्ज हुए थे। उक्त प्रकरण में आरोपियों की तलाश में फरवरी माह के दौरान गई हमीरवास पुलिस टीम व टपुकड़ा पुलिसथाना टीम के साथ आरोपियों ने मारपीट, पथराव तथा फायरिंग कर पुलिस द्वारा पकड़े गए एक जने को छुड़ाकर ले गए थे। टपुकड़ा थाना पुलिस ने थाने में हमीरवास थानाधिकारी की ओर से दर्ज करवाए गए प्रकरण में उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। जेल से न्यायालय के प्रोडक्शन वारंट पर हमीरवास पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।

Friday, April 15, 2011

ज्यादती प्रकरण का आरोपी गिरफ्तार

सादुलपुर & पुलिसथाना अंतर्गत गांव मिठड़ी पट्टा में मंगलवार रात को एक नाबालिग के साथ ज्यादती करने के दर्ज प्रकरण में नामजद आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। उक्त प्रकरण में नामजद आरोपी दुन्नीराम पुत्र शंकरलाल मेघवाल निवासी मिठड़ी पट्टा को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को गांव के एक जने ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मंगलवार रात वह घर के अन्य सदस्यों के साथ जागरण में गया हुआ था। घर पर उस समय उसकी 15 वर्षीय छोटी बहन व भाई अकेले थे। वापस आए तो छोटी बहिन घर पर नहीं थी, जो रात भर तलाश करने के बाद भी नहीं मिली। सुबह दुन्नीराम पुत्र शंकरलाल मेघवाल के खेत में स्थित खुड्डी में बैठी हुई मिली। पूछताछ में उसने बताया कि दुन्नीराम (20) रात को उसको बुलाकर खेत में ले गया तथा उसके साथ ज्यादती की।

Wednesday, April 13, 2011

धारदार हथियार से युवक की हत्या

भास्कर न्यूज& सादुलपुर

निकटवर्ती गांव गुलपुरा में बीती रात धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी भागने में कामयाब हो गया। अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक विपिन कुमार शर्मा व थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने पहुंचकर मौका ए घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर एक जने के खिलाफ नामजद हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि धर्मवीर पुत्र हरीसिंह जाट निवासी गुलपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसका भाई राजेश (24) पिछले पांच दिनों से गांव के आनंद पुत्र माईराम कुम्हार के साथ रहता था। बीती रात साढ़े नौ बजे करीब आनंद उनके घर आया तथा चने निकलवाने के बहाने से राजेश को बुलाकर ले गया। मंगलवार सुबह चरणसिंह ने उसे फोन पर बताया कि उसका भाई राजेश सड़क किनारे मृत पड़ा है, जिसकी आनंद ने किसी हथियार से हत्या कर दी और बाद में घर से भाग गया। आनंद के साथ अन्य व्यक्ति भी हो सकता है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

सड़क पर ही की गई हत्या

पुलिस की अब तक जांच-पड़ताल से पता चला है कि आनंद व राजेश पिछले चार-पांच दिनों से साथ-साथ रहते थे। आनंद की पत्नी मर चुकी है, जबकि राजेश कुंवारा था। दोनों के बीच क्या बात हुई और किन कारणों से राजेश की हत्या की गई। इस कोई क्ळू पुलिस को नहीं मिला है। राजेश की हत्या गुलपुरा से पहाड़सर की ओर जाने वाले रास्ते पर गांव के दूसरे छोर पर स्थित आनंद के मकान से कुछ दूरी पर सड़क पर ही की गई है। पुलिस का मानना है कि हत्या के दौरान कुल्हाड़ी या बरछी जैसे धारदार हथियार का उपयोग किया गया है। मृतक राजेश के चेहरे व सिर पर दाहिनी तरफ चोट के निशान पाए गए हैं। घटनास्थल पर खून बिखरा हुआ मिला तथा राजेश के चेहरे पर मिट्टी डाली हुई थी।

आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस टीम रवाना

राजेश की हत्या प्रकरण में नामजद आनंद कुम्हार रात को ही घर से भाग गया था। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह पुलिस को मिलने पर आनंद की तलाश शुरू कर दी गई। उसे पकडऩे के लिए पुलिस टीम को हरियाणा में उसकी रिश्तेदारी में भेजा गया है।

Tuesday, April 12, 2011

छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज

हमीरवास थाना में मंगलवार को गांव जैतपुरा से एक छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने को लेकर कई जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि भरतसिंह निवासी जैतपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि गत 30 मार्च की रात को उसकी पुत्री सरिता

(18) को मंजीत पुत्र राजकुमार पूनिया निवासी बैरासर बड़ा बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया।

इस मामले में नवीन, हनुमान, सद्दाम, संजय, योगेश, कृष्ण, संजय पुत्र अंतरसिंह निवासीगण बैरासर बड़ा व मुकेश उर्फ धोलिया जाट निवासी कलोठ बड़ी पीएस सुरजगढ़ ने सहयोग किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Saturday, April 9, 2011

अन्ना के समर्थन में लोग बैठे धरने पर, अनशन शुरू

भास्कर न्यूज& सादुलपुर

अन्ना हजारे के समर्थन में व भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर धरना व अनशन शुरू किया गया।मुख्य बाजार में घंटाघर के पास व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन मोहता, मंत्री घनश्याम कंदोई, रामसुख स्वामी, सुशील सरावगी, संतकुमार सरावगी, कमल सेठिया, छात्र संघ अध्यक्ष हैदर अली, महासचिव दिनेश प्रजापत, पूर्व पार्षद रमेश भोजक, राजेंद्र शर्मा, जयकिशन शर्मा, राहुल पारीक, अमित डोरवाल, नवीन जांगिड़ सहित कई अन्य जने लोकपाल विधेयक को लेकर अन्ना हजारे द्वारा शुरू किए गए आंदोलन के समर्थन में धरने पर बैठे तथा राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर लोकपाल विधेयक तुरंत लागू करने की मांग की। दूसरी तरफ मिनी सचिवालय के सामने भागुराम बिशु समाजसेवा संस्थान की ओर से अन्ना हजारे के समर्थन में तथा जाति, मूल निवास व आय प्रमाण-पत्रों की समयावधि पांच वर्ष करने की मांग को लेकर संस्थान के मंत्री विकास बिशु ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। इस मौके पर पार्षद महेंद्र दिनोदिया, दीपचंद प्रजापत, ज्ञानीराम प्रजापत सहित अन्य लोगों ने लोकपाल विधेयक लागू करने को लेकर नारेबाजी की। पूर्व सैनिकों की ओर से भी अन्ना हजारे के समर्थन में शहीद स्मारक पर उपवास रखा गया। अध्यक्ष महासिंह ख्याली ने बताया कि लोकपाल विधेयक को तुरंत लागू करने की मांग को लेकर अन्ना हजारे द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को पूर्व सैनिक शीशराम, कर्णसिंह श्योराण, अमीलाल, यासीन बेग मुगल, जगतसिंह सांगवान, भगवानी देवी, माया देवी, राजा देवी, बाला देवी, गणपतराम, दलसुख, बलवानसिंह जगदेव, मूलचंद, किशनलाल व जगदीश आदि शहीद स्मारक में उपवास पर बैठे।

आज जलाएंगे प्रधानमंत्री का पुतला

चूरू& दिल्ली के जंतर-मंतर पर लोकपाल बिल को लागू करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थन में सुजानगढ़ आर्य समाज के लोगों व सामाजिक संगठनों द्वारा शनिवार को सुबह 11 बजे गांधी चौक में प्रधानमंत्री का पुतला जलाया जाएगा।बजरंगदल के जिला संयोजक किशोरदास स्वामी ने बताया कि इस अवसर पर रैली निकालकर जन लोकपाल विधेयक पर संयुक्त कमेटी बनाने व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग की जाएगी।

Monday, April 4, 2011

गांव भोजाण में लगी श्रद्धालुओं की भीड़

भास्कर न्यूज & सादुलपुर

गांव भोजाण स्थित भोजाणेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बने नागा बाबा महंत रामगिरी के समाधिस्थल पर दर्शनों के लिए मंगलवार को भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

मंदिर परिसर में सुबह शुरू हुआ श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शाम तक जारी रहा। महिलाओं, बच्चों और दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने महंत रामगिरी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर धोक लगाई।

नए महंत को देखरेख व प्रशासन का अधिकार

भोजाणेश्वर महादेव मंदिर के नए महंत का चुनाव सोमवार को मंदिर परिसर में हुई बैठक में सर्वसम्मति से किया गया। ग्राम पंचायत की सरपंच अनिता पूनिया ने बताया कि श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के प्रमुख महंत, साधु-संतों व भोजाण के ग्रामीणों की बैठक में सर्वसम्मति से आजादगिरी को नया महंत चुनकर चादर की रस्म पूरी की गई। सरपंच ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक महंत को आश्रम की देखरेख व शासन-प्रशासन के काम करने का अधिकार होगा। महंत को आश्रम की मर्यादाओं का पूरा पालन करना होगा। आश्रम की चल-अचल संपत्ति का बेचान व लीज पट्टा, रहन व्यय करने का अधिकार महंत को नहीं होगा।

थिरपाली बड़ी के राउमावि में स्कूली बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

सादुलपुर. थिरपाली छोटी गांव की ढाणी चाहरों में एक युवक की स्वाइन फ्लू के कारण मृत्यु होने के बाद हरकत में आए चिकित्सा विभाग की टीम रोजाना थिरपाली छोटी व बड़ी क्षेत्रों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है।शनिवार को थिरपाली बड़ी के राउमावि में खांसी, सर्दी, जुकाम आदि से पीडि़त 20-25 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच डॉ. नरेंद्र काजला हमीरवास ने की। डॉ. काजला ने बताया कि गांव में घर-घर जाकर सर्वे करने के लिए तीन नर्सों को पाबंद किया गया है। इसके अलावा सर्दी, जुकाम आदि से पीडि़त लोगों को दवा वितरित की जा रही है तथा थिरपाली के उप स्वास्थ्य केंद्र पर दवा की व्यवस्था की गई है। इससे पूर्व थिरपाली छोटी की चाहरों की ढाणी में टीम ने करीब 25 जनों के स्वास्थ्य की जांच की।

Friday, April 1, 2011

वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित 6 से 9 व 11 तक

सादुलपुर & चूरू जिला समान परीक्षा योजनांतर्गत होने वाली जिले के समस्त सरकारी, गैर सरकारी, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा का समय विभाग चक्र घोषित कर दिया गया है।जिला समान परीक्षा संयोजक बजरंगलाल शर्मा ने बताया कि 6 से 9 व 11 तक की कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा 13 अप्रैल से शुरू होकर २८ अप्रैल को समाप्त होगी। परीक्षा संबंधित अधिक जानकारी सह संयोजक महेंद्र सहारण व प्रभारी कृष्णमुरारी सकरवाल व गजराजसिंह राठौड़ से प्राप्त की जा सकती है। शर्मा ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम को अध्यक्ष व जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश जांगिड़ व समिति सदस्यों द्वारा अनुमोदन पश्चात् घोषित किया गया है।

थिरपाली छोटी के एक व्यक्ति की स्वाइन फ्लू मौत

सादुलपुर& एसएमएस अस्पताल में स्वाइन फ्लू का इलाज ले रहे गांव थिरपाली छोटी के पास स्थित ढाणी चाहरों की के निवासी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान गुरुवार को सुबह करीब सवा सात बजे मृत्यु हो गई। सीएमएचओ डा. प्रशांत खत्री ने पीडि़त की मृत्यु की पुष्टि करते हुए बताया कि एसएमएस अस्पताल जयपुर में स्वाइन फ्लू का इलाज ले रहे रोहिताश्व (27) की गुरुवार को सुबह मृत्यु हो गई। पीडि़त की मृत्यु की खबर देर शाम को चिकित्सा विभाग जयपुर से मिली। पीडि़त 26 मार्च को इलाज के लिए जयपुर में भर्ती हुआ था, जो 27 मार्च से वेंटीलेटर पर था। मृतक का शव दोपहर करीब तीन बजे गांव पहुंचा। शाम को दाह संस्कार कर दिया गया।

एक वर्ष का कारावास (ढाणी मौजी )

छेड़छाड़ का मामला में कोर्ट ने सुनाया फैसला

भास्कर न्यूज & सादुलपुर

न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक प्रकरण की सुनवाई करते हुए दोष सिद्ध होने पर आरोपी को एक वर्ष के साधारण कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई हैै।

प्रकरण के अनुसार ढाणी मौजी की एक महिला ने गत १ अगस्त को हमीरवास पुलिसथाना में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्र्ट में बताया गया कि एक अगस्त की रात करीब २ बजे सुरेश पुत्र मातुराम धाणक कमरे में आया और उसके साथ छेड़छाड़ की। पीठासीन अधिकारी जगेंद्र अग्रवाल ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का गहन अवलोकन करने के बाद आरोपी सुरेश को धारा ४५७ आईपीसी में दोष सिद्ध पर एक वर्ष के साधारण कारावास व एक हजार रुपए का अर्थदंड तथा धारा ३५४ आईपीसी में दोष सिद्धी पर छह माह का साधारण कारावास व ५०० रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है।