Saturday, July 16, 2011

बेवड़ में आपस में झगड़ा कर अस्पताल में भर्ती हुए

अस्पताल में भर्ती दो पक्ष में से एक पक्ष के लोगों ने मारपीट कर फैलाई दहशत
सादुलपुर & जमीन के बंटवारे को लेकर गांव बेवड़ में आपस में झगड़ा कर अस्पताल में भर्ती हुए दो पक्षों में गुरुवार रात को फिर झगड़ा हो गया। लाठियों से हुई मारपीट के कारण अस्पताल में एकबारगी भगदड़ मच गई।अस्पताल के सीएमओ व थानाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। घटना के बाद एक पक्ष के भर्ती लोगों को अस्पताल से रैफर कर दिया गया। थानाधिकारी बिश्नोई के अनुसार गुरुवार रात करीब 9.30 बजे सूचना मिली कि रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती गांव बेवड़ के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। मौके पर पहुंचने के बाद जांच-पड़ताल की, तो पता चला कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के रिश्तेदारों के साथ लाठियों से मारपीट की। मारपीट के दौरान अस्पताल में भगदड़ मच गई तथा भर्ती कई अन्य मरीजों को भी परेशानी हुई। पुलिसथाना में संदीप पुत्र वजीर धाणक निवासी देवास (भिवानी) की रिपोर्ट पर कई जनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। संदीप ने रिपोर्ट दी कि गुरुवार रात करीब 9.30 बजे वह राकेश के साथ अपने रिश्तेदार मांगेराम से मिलने के लिए सरकारी अस्पताल आया हुआ था। इस दौरान विजय धाणक व संदीप धाणक निवासी बेवड़ ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान उसके सिर पर तथा राकेश के हाथ पर चोटें आई।
जमीन बंटवारे को लेकर हुआ था झगड़ाहमीरवास पुलिस थानांतर्गत बेवड़ गांव के दो पक्षों के बीच खेत के बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर दोनों पक्षों की ओर से गुरुवार को एक-दूसरे के खिलाफ पुलिसथाना में पर्चा बयान पर मुकदमें दर्ज हुए थे।

Wednesday, July 13, 2011

डिजिटल मूल निवास प्रमाण पत्र सौंपा

सादुलपुर & कस्बे में शीतला बाजार स्थित बालाजी जनसेवा केंद्र (ई-मित्र कियोस्क) में सोमवार शाम को हुए कार्यक्रम में एसडीएम रामनिवास जाट ने डिजीटल हस्ताक्षरित मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किया। एसडीएम ने केंद्र के माध्यम से आवेदन करने वाले द्वारकाप्रसाद को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्र जारी करने में होने वाली देरी से जनता को राहत देने के लिए तहसील में यह सुविधा शुरू की गई है। जिला ई-मित्र सोसायटी के प्रभारी अधिकारी विष्णु गुप्ता ने बताया कि डिजीटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के लिए उपभोक्ता अपने नजदीकी ई-मित्र कियोस्क या नागरिक सेवा केंद्र पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकता है। इसके लिए पांच रुपए फार्म और नौ रुपए आवेदन के उपभोक्ता को देने होंगे। कियोस्क धारक जैसे ही आवेदन पत्र को इंटरनेट के माध्यम से अपलोड करेगा, इसकी सूचना उपभोक्ता के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगी और आवेदन पत्र ऑन लाइन ही तहसील कार्यालय में पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि जैसे ही तहसीलदार आवेदन को जांचने के बाद उस पर डिजीटल हस्ताक्षर करके प्रमाणित करेगा, इसकी सूचना भी उपभोक्ता के मोबाइल पर पहुंच जाएगी। बाद में उपभोक्ता अपना प्रमाण पत्र संबंधित कियोस्क पर जाकर नौ रुपए की रसीद जमा करवाकर ले सकेंगे। कार्यक्रम में जिला ई-मित्र सोसायटी के प्रभारी के अलावा कनिष्ठ प्रबंधक किशनसिंह राठौड़ व तहसीलदार मांगेराम भी उपस्थित थे।

Tuesday, July 12, 2011

रामपुरा-बहल सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त

सादुलपुर& विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का शिकार रामपुरा-बहल सड़क मार्ग पिछले काफी समय से क्षतिग्रस्त होकर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।
गांव रामपुरा व झुंझुनूं जिले को हरियाणा से जोडऩे वाले इस सड़क मार्ग के बहरहाल अवशेष मात्र बचे हैं। लोगों का कहना है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग को कई बार समस्या से अवगत करवाने के बावजूद आज तक सड़क मार्ग की मरम्मत नहीं करवाई गई है। यहां हर समय दुर्घटना होने का खतरा रहता है। गौरतलब है कि रामपुरा-बहल के बीच 12 किलोमीटर दूरी की यह सड़क राजस्थान क्षेत्र में करीब दो किलोमीटर टूट चुकी है। सड़क टूटने के बाद सड़क के स्थान पर कच्चा रास्ता बना हुआ है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिप सदस्य सोनिया शेखावत ने बताया कि तहसील व झुंझुनूं जिले को हरियाणा से जोडऩे वाला यह महत्वपूर्ण सड़क मार्ग पिछले काफी समय से क्षतिग्रस्त पड़ा है।
संघ की बैठक 15 को
सादुलपुर. राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम जिला शाखा की बैठक १५ जुलाई को कर्मचारी कल्याण केंद्र चूरू में होगी।संघ के जिलामंत्री राजेंद्रप्रसाद पूनिया ने बताया कि बैठक में जिला कार्यकारिणी व उपशाखाओं के अध्यक्ष व मंत्री भाग लेंगे।

अपहरण कर पीटा

सादुलपुर & हमीरवास पुलिसथाना में एक व्यक्ति ने अपने ससुर सहित छह जनों के खिलाफ उसका अपहरण कर ले जाने तथा लाठियों से मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि रेफरल अस्पताल में भर्ती विकास पुत्र चंद्रभान जाट निवासी सादपुरा ने पर्चा बयान के जरिए रिपोर्ट दी कि रविवार को वह घर में सो रहा था। इस दौरान बंशी जाट निवासी बैरासर बड़ा व सतीश जाट निवासी खेमाणा उसे जबरदस्ती पिकअप में डालकर ले जाने लगे। घर के बाहर एक दूसरी जीप में उसका ससुर प्रदीप सवार था। आरोपी उसे जबरदस्ती बैरासर के जोहड़ में ले गए। वहां पर तीनों आरोपियों के अलावा कालू सहित दो अन्य ने उसके साथ मारपीट की। आरोपी उसे जणाऊ खारी गांव के बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गए।

Monday, July 11, 2011

रामपुरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने खुशियां मनाई

कांग्रेस देहात ब्लॉक अध्यक्ष पद पर संजय पूनिया को नियुक्त किए जाने शनिवार को गांव रामपुरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने खुशियां मनाई।ग्रामीणों ने आतिशबाजी की और गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे को बधाइयां दी तथा मिठाइयां बांटी। सरपंच सुमन मीणा, पूर्व बीडीसी सदस्य ओमप्रकाश मेघवाल, डूंगरसिंह शेखावत, नेतूसिंह, नोरंगलाल मीणा, धनसिंह, श्रीराम पूनिया, रोशनसिंह, भजनलाल मेघवाल आदि ने संजय पूनिया को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान के प्रति आभार व्यक्त किया।

संजय पूनिया को नियुक्त किए जाने पर रामपुरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओंने खुशियां मनाई

भास्कर न्यूज & सादुलपुर
कांग्रेस देहात ब्लॉक अध्यक्ष पद पर संजय पूनिया को नियुक्त किए जाने शनिवार को गांव रामपुरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने खुशियां मनाई।ग्रामीणों ने आतिशबाजी की और गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे को बधाइयां दी तथा मिठाइयां बांटी। सरपंच सुमन मीणा, पूर्व बीडीसी सदस्य ओमप्रकाश मेघवाल, डूंगरसिंह शेखावत, नेतूसिंह, नोरंगलाल मीणा, धनसिंह, श्रीराम पूनिया, रोशनसिंह, भजनलाल मेघवाल आदि ने संजय पूनिया को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान के प्रति आभार व्यक्त किया।
तारानगर. ओसवाल पंचायत भवन में कांग्रेस की ओर से हुए कार्यक्रम में नवनियुक्ति तारानगर व साहवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पदों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर तारानगर के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सहारण व साहवा अध्यक्ष शिवभगवान जोशी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफा व माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया और आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमीचंद शर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को ढाणी-ढाणी व गांव-गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता पुष्करदत्त इंदौरिया, केदारमल स्वामी, पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ. भंवरसिंह भाटी, बाबू हुसैन कुरेशी, प्रतिपक्ष नेता भंवरलाल सैनी, संजीर खां नागरा, थानाराम सैनी, विकास सैनी, जगदीश भार्गव, मदन स्वामी, राजेंद्र सरावगी, फूलाराम दनेवा, शंकरलाल चौधरी, गंगाराम चाचाण, संजय पंवार, गोविंद शर्मा, अनवरहमीद कुरेशी, सुरेंद्र नाई, बिसायती, श्याम सुंदर सैनी व अफजल हुसैन तेली सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Saturday, July 9, 2011

कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में पार्टी की खिलाफत करगे

सादुलपुर & कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक भारत ट्रैक्टर कंपनी स्थित पार्टी कार्यालय में प्रधान विमला पूनिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण व शहरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मनोनीत अध्यक्ष व डीसीसी सदस्यों का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की खिलाफत कर अन्य पार्टी के लोगों को प्रतिनिधि बनाया, जो पार्टी को कमजोर करने की नीति है। पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया व प्रधान विमला पूनिया के नेतृत्व में विरोध जताने के लिए कार्यकर्ता जयपुर व दिल्ली जाएंगे। बैठक में रामनिवास शर्मा, सुरेंद्रसिंह राठौड़, लाल मोहम्मद भियाणी, भीमराज सैनी, गिरधारीलाल रेगर, धर्मपालसिंह शेखावत, राजेंद्र कालरी, गणपत ख्यालिया, श्यामलाल सोनी व एडवोकेट अनिरूद्ध पाटोदिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।