Monday, April 4, 2011

थिरपाली बड़ी के राउमावि में स्कूली बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

सादुलपुर. थिरपाली छोटी गांव की ढाणी चाहरों में एक युवक की स्वाइन फ्लू के कारण मृत्यु होने के बाद हरकत में आए चिकित्सा विभाग की टीम रोजाना थिरपाली छोटी व बड़ी क्षेत्रों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है।शनिवार को थिरपाली बड़ी के राउमावि में खांसी, सर्दी, जुकाम आदि से पीडि़त 20-25 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच डॉ. नरेंद्र काजला हमीरवास ने की। डॉ. काजला ने बताया कि गांव में घर-घर जाकर सर्वे करने के लिए तीन नर्सों को पाबंद किया गया है। इसके अलावा सर्दी, जुकाम आदि से पीडि़त लोगों को दवा वितरित की जा रही है तथा थिरपाली के उप स्वास्थ्य केंद्र पर दवा की व्यवस्था की गई है। इससे पूर्व थिरपाली छोटी की चाहरों की ढाणी में टीम ने करीब 25 जनों के स्वास्थ्य की जांच की।

No comments:

Post a Comment