Monday, April 25, 2011

शिक्षा मंत्री ने माना सड़कों की हालत खराब

शिक्षा, श्रम एवं रोजगार मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने शनिवार रात को मोहता वाटिका विश्राम गृह में हुई बैठक में तहसील स्तरीय अधिकारियों को समय रहते पेयजल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।शिक्षा मंत्री ने माना कि राजगढ़ व चूरू तहसील में सड़कों की हालत सर्वाधिक खराब है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए मिसिंग लिंक सड़कें, कृषि उपज मंडी द्वारा निर्मित एवं रिलीजी यस सड़क के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने राजगढ़-पिलानी सड़क मार्ग की दयनीय हालत को देखते अधिकारियों को सड़क मरम्मत के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। मेघवाल ने जलदाय विभाग के एक्सईएन व अन्य अधिकारियों को पेयजल समस्या का योजनाबद्ध तरीके से समाधान करने और हरपालू कुशाला गांव की टंकियों में सात दिनों में पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ३० अप्रैल तक पेयजल अभावग्रस्त गांंवों में पानी पहुंचाने की योजना तैयार कर इसे लागू करें। उन्होंने जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को बिजली की चोरी रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने व बकाया बिजली कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। पूर्व संसदीय सचिव इंद्रसिंह पूनिया व प्रधान विमला पूनिया ने पंचायत समिति में आवास योजना को लेकर सूची में नाम बदलने की ओर ध्यानाकर्षित करवाते हुए कहा कि योजना में घपला किया जा रहा है। पूर्व संसदीय सचिव ने ब्लॉक सीएमएचओ द्वारा बिना अधिकार के किए गए तबादलों की ओर भी शिक्षामंत्री का ध्यान आकृष्ट करवाया। शिक्षा मंत्री ने विकास अधिकारी को संबंधित कार्य की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने व पालिका के ईओ राजाराम बिश्नोई को जवाहरलाल नेहरू नगर सौंदर्यकरण योजना के तहत विकास कार्यों की योजना बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में मंत्री ने पुलिस द्वारा हरियाणा से तस्करी कर लाई गई शराब को लेकर की गई कार्रवाई की सराहना की। बैठक में जिला प्रमुख कौशल्या पूनिया, पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया, उपखंड अधिकारी रामनिवास जाट, पूर्व प्रधान निर्मला सिंघल, संजय पूनिया के अलावा सभी विभागों के अधिकारी

उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment