Wednesday, April 27, 2011

गांव चैनपुरा में शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल

शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में भवन, फर्नीचर तथा अन्य संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी तथा आने वाले तीन साल में एक भी विद्यालय कंप्यूटर लैब से वंचित नहीं रहेगा।

वे रविवार को गांव चैनपुरा छोटा व बड़ा में अलग-अलग हुए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवाकेंद्र के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई और पारदर्शिता के लिहाज से भी आईटीकेंद्र महत्वपूर्ण साबित होंगे। इस वर्ष 41 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा द्वितीय श्रेणी के 25 हजार, स्कूल व्याख्याताओं के दो हजार पांच सौ तथा स्कूल प्रधानाध्यापकों के पांच हजार पद स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से आधे पदोन्नति से तथा आधे सीधी भर्ती के जरिए भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि गांवों के स्कूलों में भी विज्ञान और वाणिज्य संकाय आवश्यकता के अनुसार खोले जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जब भी स्कूलों के क्रमोन्नयन की सूची जारी होगी, चैनपुरा छोटा का नाम भी उसमें होगा।इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव इंद्रसिंह पूनिया ने कहा कि क्षेत्र के स्कूलों में स्वीकृत विकास कार्यों की सूची पढते हुए कहा कि राज्य सरकार गांवों के विकास के लिए राशि खर्च कर रही है। पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया ने राज्य के शैक्षणिक ढांचे में किए जा रहे सुधार के लिए शिक्षा मंत्री की सराहना की। समारोह में जिला प्रमुख कौशल्या देवी पूनिया, प्रधान विमला बुडानिया, पूर्व प्रधान निर्मला सिंघल, भादरा पालिका अध्यक्ष हाजी दाउद खां, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेंद्रसिंह राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता रामकुमार मुहाल ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने पट्टिका अनावरण कर केंद्र का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सरपंच फतेहसिंह मुहाल, पारादेवी, वेद कौर, रामस्वरूप लाठर, ग्रामसेवक सुखदेवाराम, बलवंत पूनिया, कमला देवी, विमला, बजरंग लाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान एसडीएम रामनिवास जाट, डीईओ (प्रारंभिक) हीरालाल आर्य, सुलतान जांगिड़, हुसैन सैयद, मुकेश इंदौरा, पूर्व जिला परिषद सदस्य संजय पूनिया, महादेव सिंह, बीईईओ सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment