डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक राजगढ़ व सिद्धमुख के अनुयायियों ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस व डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंशा का जन्म दिन पौधरोपण कर मनाया।जुबिली पिंजरापोल गोशाला में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के तत्वावधान में पौधरोपण किया। ओमप्रकाश इंशा ने बताया कि राजगढ़ ब्लॉक में चार हजार ७७७, सिद्धमुख ब्लॉक में ४१५, ददरेवा में १८६, तारानगर में १६००, चूरू में १००, राजपुरा में ११००, सरदारशहर में ११०० तथा पिलानी में ५०० पौधे लगाए गए। गोशाला में हुए कार्यक्रम में पवन मोहता, गो शाला अध्यक्ष श्यामलाल सोनी, योगेंद्र राठी, हैदर अली व सिद्धमुख थाना परिसर
में थानाधिकारी शकील अहमद व नायब तहसीलदार गिरधारीलाल ने
पौधरोपण किया।
इसके अलावा ब्लॉक के नीमां, गुलपुरा, बेजवा, लंबोर, नेशल, जणाऊ खारी, हरपालू, कांधराण, भाकरां, बालाण, जाटूवास व बैरासर आदि गांवों में भी पौधरोपण किया गया। चूरू. गांव सिरसला के करनाणा बास स्थित राप्रावि में बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। चूरूपंचायत समिति के विकास अधिकारी गोपीराम भांबू ने पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद लखेरा, सरपंच रामनिवास सहारण आदि ने भी पौधे लगाए। संचालन प्रधानाध्यापक जगदीशप्रसाद ने किया।
में थानाधिकारी शकील अहमद व नायब तहसीलदार गिरधारीलाल ने
पौधरोपण किया।
इसके अलावा ब्लॉक के नीमां, गुलपुरा, बेजवा, लंबोर, नेशल, जणाऊ खारी, हरपालू, कांधराण, भाकरां, बालाण, जाटूवास व बैरासर आदि गांवों में भी पौधरोपण किया गया। चूरू. गांव सिरसला के करनाणा बास स्थित राप्रावि में बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। चूरूपंचायत समिति के विकास अधिकारी गोपीराम भांबू ने पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद लखेरा, सरपंच रामनिवास सहारण आदि ने भी पौधे लगाए। संचालन प्रधानाध्यापक जगदीशप्रसाद ने किया।
No comments:
Post a Comment