सादुलपुर
तहसील के गांव राघाछोटी में बुधवार को घर के बरामदे में सो रहे युवक सोमवीर जाट का हत्यारा आखिरकार बाबा अलखपुरी ही निकला। पुलिस पूछताछ में उसने सोमवीर की हत्या करना कबूल कर लिया है। हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। इस बीच बाबा अलखपुरी का आपराधिक रिकार्ड खंगालने के लिए एक पुलिस दल हरियाणा के लिए रवाना हो गया है।
पुलिस के मुताबिक मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे नामजद आरोपी बाबा अलखपुरी शैलपुरी उर्फ रमेश पुत्र रूपचंद जाट निवासी चिड़ीचांदी जिला रोहतक (हरियाणा) ने रविवार को सोमवीर जाट की गोली मारकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। इससे पूर्व बाबा ने बाइक पर सवार दो में से किसी एक जने द्वारा युवक को गोली मारे जाने की बात कही थी। यही नहीं बाबा ने बार-बार बयान बदलकर पुलिस को न केवल गुमराह किया बल्कि अच्छी-खासी परेड भी करवा दी थी। सोमवीर की हत्या करने की पीछे मुख्य कारण आपसी विवाद होना बताया जा रहा है, जिसका अभी पूरा खुलासा नहीं किया गया है। गौरतलब है कि सोमवीर जाट हत्या प्रकरण में जुटी पुलिस टीम को उक्त मामले का पटाक्षेप करने में तीसरे दिन दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कामयाबी मिली। थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि शनिवार शाम को प्रकरण में वांछित सोमवीर पुत्र कुरड़ाराम जाट निवासी कांधराण व कृष्णकुमार पुत्र हरिसिंह जाट निवासी कांधराण की गिरफ्तारी बाद की गई पूछताछ के दौरान दोनों ने हत्या के दौरान बाबा के साथ होना कबूल किया। वारदात के दौरान सोमवीर बाइक चला रहा था और कृष्णकुमार व बाबा अलखपुरी बाइक के पीछे बैठे थे। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बाबा अपने डेरे पर चला गया और सोमवीर व कृष्णकुमार हरियाणा फरार हो गए।
तहसील के गांव राघाछोटी में बुधवार को घर के बरामदे में सो रहे युवक सोमवीर जाट का हत्यारा आखिरकार बाबा अलखपुरी ही निकला। पुलिस पूछताछ में उसने सोमवीर की हत्या करना कबूल कर लिया है। हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। इस बीच बाबा अलखपुरी का आपराधिक रिकार्ड खंगालने के लिए एक पुलिस दल हरियाणा के लिए रवाना हो गया है।
पुलिस के मुताबिक मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे नामजद आरोपी बाबा अलखपुरी शैलपुरी उर्फ रमेश पुत्र रूपचंद जाट निवासी चिड़ीचांदी जिला रोहतक (हरियाणा) ने रविवार को सोमवीर जाट की गोली मारकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। इससे पूर्व बाबा ने बाइक पर सवार दो में से किसी एक जने द्वारा युवक को गोली मारे जाने की बात कही थी। यही नहीं बाबा ने बार-बार बयान बदलकर पुलिस को न केवल गुमराह किया बल्कि अच्छी-खासी परेड भी करवा दी थी। सोमवीर की हत्या करने की पीछे मुख्य कारण आपसी विवाद होना बताया जा रहा है, जिसका अभी पूरा खुलासा नहीं किया गया है। गौरतलब है कि सोमवीर जाट हत्या प्रकरण में जुटी पुलिस टीम को उक्त मामले का पटाक्षेप करने में तीसरे दिन दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कामयाबी मिली। थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि शनिवार शाम को प्रकरण में वांछित सोमवीर पुत्र कुरड़ाराम जाट निवासी कांधराण व कृष्णकुमार पुत्र हरिसिंह जाट निवासी कांधराण की गिरफ्तारी बाद की गई पूछताछ के दौरान दोनों ने हत्या के दौरान बाबा के साथ होना कबूल किया। वारदात के दौरान सोमवीर बाइक चला रहा था और कृष्णकुमार व बाबा अलखपुरी बाइक के पीछे बैठे थे। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बाबा अपने डेरे पर चला गया और सोमवीर व कृष्णकुमार हरियाणा फरार हो गए।
No comments:
Post a Comment