सादुलपुर & निकटवर्ती गांव सेऊवा-धोलिया के बीच खेत में बने कुंड पर गुरुवार को मिली अज्ञात युवक की लाश की चौथे दिन रविवार को भी शिनाख्त नहीं हो सकी।इस बीच पुलिस ने पालिका के सहयोग से मृतक का दाह संस्कार करवा दिया। थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि अज्ञात शव शिनाख्त के लिए रैफरल अस्पताल के मोर्चरी रूप में रखवाया गया था। आस-पास के थानों, गांवों और हरियाणा के पुलिसथानों में मृतक के बारे में सूचना भिजवाने के बावजूद मृतक के बारे में कोई शिनाख्त नहीं होने के बाद रविवार को सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव का दाह संस्कार करवा दिया गया। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के कपड़े और गले में मिला ओम लिखा सोने का लॉकेट शिनाख्त के लिए रखा गया है। मृतक का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर राजकुमार सर्राफ ने बताया कि मृतक की बाईं आंख पर गोली बिल्कुल नजदीक से मारी गई है। गोली आंख पर लगने के बाद पीछे खोपड़ी से बाहर निकल गई।
No comments:
Post a Comment