सादुलपुर & दिल्ली के रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार और काले धन के विरोध में शांतिपूर्वक तरीके से सत्याग्रह कर रहे लोगों पर दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर जनप्रतिनिधियों, प्रमुख संत व विभिन्न संगठनों ने निंदा की है। सांसद रामसिंह कस्वां ने इसे बर्बरतापूर्ण मानते हुए इसकी निंदा करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा आधी रात के समय सोए हुए लोगों पर जिस प्रकार अचानक नाजायज बल प्रयोग किया गया और महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चों तक को नहीं बख्शा गया। इस शर्मनाक घटना को अंग्रेजों के शासन में हुए जलियांवाला बाग कांड का प्रतिरूप कहा जाना गलत नहीं होगा। थानमठुई के महंत सुंदरनाथ, अमरपुरा धाम के महंत सुरेंद्रसिंह, गोरक्ष टीला ददरेवा के महंत कृष्णनाथ ने शांतिपूर्वक सत्याग्रह पर बैठे लोगों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की। इसी प्रकार खाद्य पदार्थ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम डोकवेवाला, मंत्री महेंद्र सिद्धमुखिया ने भी निंदा की।
No comments:
Post a Comment