Sunday, June 26, 2011

करणी सेना की बैठक

सादुलपुर. श्री राजपूत करणी सेना तहसील इकाई की बैठक शनिवार को विरेंद्रसिंह भरींडा की अध्यक्षता में हुई।बैठक में पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ को सीबीआई द्वारा राजनीतिक आकाओं के इशारे पर फंसाने का आरोप लगाया गया। महासचिव सोनू शेखावत ने कहा कि दारिया एनकाउंटर प्रकरण में सीबीआई अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर राठौड़ को फंसाने की फिराक में है, वहीं जांच को तोड़-मरोड़ कर राठौड़ का नाम जुड़वाया गया है। पौन्नूचामी व अरशद अली को भी बेवजह घसीटा जा रहा है। विरेंद्रसिंह भरींडा ने कहा कि अगर सीबीआई व कांग्रेस सरकार ने बेवजह राजेंद्र राठौड़ को फंसाने का कार्य किया तो करणी सेना 36 कोमों को साथ लेकर आंदोलन करेगी। बैठक में दलबीरसिंह जाटूवास, प्रदीपसिंह राठौड़, मुकेश लाखलाण, अमितसिंह, कल्याणसिंह, दलीपसिंह झुंगली, जितेंद्रसिंह, नरेशसिंह, विरेंद्रसिंह ढिगारला, ओमसिंह बिराण, विनोदसिंह, विक्र्रमसिंह, रोहताषसिंह व करणीसिंह सहित तहसील इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment