Friday, June 17, 2011

अवैध हथियार प्रकरण में एक को जेल भेजा

सादुलपुर & हमीरवास पुलिस ने बुधवार सुबह अवैध पिस्तोल सहित गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा। थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह गश्त के दौरान हमीरवास-बेवड़ के रास्ते पर कर्मवीर पुत्र दयानंद जाट निवासी सरदारपुरा के कब्जे से एक देसी पिस्तोल जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने उक्त पिस्तोल प्रवीण जाट सरदारपुरा से खरीदना बताया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। गौरतलब है कि हमीरवास पुलिस द्वारा अवैध हथियार प्रकरण में अब तक चार हथियार बरामद किए जा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment