सादुलपुर
पुलिस थानांतर्गत गांव बैरासर बड़ा में पेयजल लाइन से अवैध कनेक्शन लेने को लेकर दो पक्षों की हुई तकरार के चलते पूर्व महिला सरपंच के साथ मारपीट के परस्पर मामले दर्ज हुए।
पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत बैरासर बड़ा की पूर्व सरपंच संतकला पत्नी मदनसिंह मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि रोशनी पत्नी मंदरूप ने जलदाय विभाग की पेयजल लाइन से अवैध कनेक्शन कर रखा है। उक्त कनेक्शन को हटाने के लिए शुक्रवार को जलदाय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे तो रोशनी, भत्तेरी व चंद्रभान आदि ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट की।
दूसरे पक्ष की ओर से रोशनी पत्नी मंदरूप जाट निवासी बैरासर बड़ा ने रिपोर्ट दी कि मदन के घर के आगे पानी की टंकी है, जिस पर वह अपना हक जमाना चाहता है और लोगों को पानी नहीं भरने देता। शुक्रवार को वह पानी लेने के लिए गई तो संतकला, सुनील, बबीना, बलवानसिंह आदि ने उसके साथ लाठियों से मारपीट की।
पुलिस थानांतर्गत गांव बैरासर बड़ा में पेयजल लाइन से अवैध कनेक्शन लेने को लेकर दो पक्षों की हुई तकरार के चलते पूर्व महिला सरपंच के साथ मारपीट के परस्पर मामले दर्ज हुए।
पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत बैरासर बड़ा की पूर्व सरपंच संतकला पत्नी मदनसिंह मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि रोशनी पत्नी मंदरूप ने जलदाय विभाग की पेयजल लाइन से अवैध कनेक्शन कर रखा है। उक्त कनेक्शन को हटाने के लिए शुक्रवार को जलदाय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे तो रोशनी, भत्तेरी व चंद्रभान आदि ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट की।
दूसरे पक्ष की ओर से रोशनी पत्नी मंदरूप जाट निवासी बैरासर बड़ा ने रिपोर्ट दी कि मदन के घर के आगे पानी की टंकी है, जिस पर वह अपना हक जमाना चाहता है और लोगों को पानी नहीं भरने देता। शुक्रवार को वह पानी लेने के लिए गई तो संतकला, सुनील, बबीना, बलवानसिंह आदि ने उसके साथ लाठियों से मारपीट की।
No comments:
Post a Comment