Wednesday, June 29, 2011

चाहर भामाशाह, राठौड़ प्रेरक पुरस्कार से सम्मानित

सादुलपुर
राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को भामाशाह जयंती के उपलक्ष में बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में हुए सम्मान समारोह में समाजसेवी हरिसिंह चाहर व शिक्षक रामचंद्रसिंह राठौड़ को सम्मानित किया गया।
यातायात मंत्री बृजकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में हुए समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा, श्रम एवं रोजगार मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल थे। विशिष्ट अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री मांगीलाल गरसिया व मुख्य शासन सचिव अशोक संपतराम थे। इस अवसर दपर समाजसेवी हरिसिंह चाहर को विद्यालयों का भौतिक विकास करने व अन्य संसाधन उपलब्ध करवाकर सहयोग देने पर राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। गांव मूंदीताल के रामावि के वरिष्ट अध्यापक रामचंद्रसिंह राठौड़ को भामाशाह प्रेरक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राठौड़ की प्रेरणा से तहसील के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कई विद्यालयों में समाजसेवी चाहर ने भौतिक विकास करवाया और अन्य संसाधन उपलब्ध करवाए हैं। इस मौके पर शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेशाध्यक्ष शिशुपालसिंह पूनिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
चाहर व राठौड़ का सम्मान आजकस्बे में घंटाघर के पास बुधवार को सुबह नौ बजे होने वाले अभिनंदन समारोह में भामाशाह हरिसिंह चाहर व शिक्षक रामचंद्रसिंह राठौड़ को राज्य सरकार द्वारा क्रमश: भामाशाह व प्रेरक पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर कस्बेवासियों की ओर से उनका अभिनंदन किया जाएगा।

रामपुरा के खेत में युवक की लाश मिली।

सादुलपुर
हमीरवास थानांतर्गत गांव रामपुरा की रोही स्थित खेत में मंगलवार को एक अज्ञात युवक की लाश मिली। मृतक के पास सल्फास गोलियों की खाली डिब्बी पाई गई है।
पुलिस के अनुसार प्रताप पुत्र मोहरसिंह मेघवाल निवासी रामपुरा ने इतला दी कि उसके खेत में एक अज्ञात युवक मृत अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। रामपुरा चौकी प्रभारी सुगनाराम मीणा ने बताया कि मृतक के पास सल्फास गोलियों की खाली डिब्बी पड़ी मिली है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। मृतक का शव शिनाख्त के लिए रैफरल अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक उम्र करीब ३५ वर्ष तथा रंग सांवला है।
शराब तस्करी प्रकरण में ट्रक मालिक गिरफ्तार
 सादुलपुर.
 पुलिस द्वारा गत फरवरी माह में पकड़े गए शराब से भरे ट्रक प्रकरण में वांछित ट्रक मालिक को न्यायालय के प्रोडक्शन वारंट के जरिए कोटपुतली जेल से हासिल कर गिरफ्तार किया गया। फरवरी माह में पकड़े गए शराब से भरे ट्रक प्रकरण में वांछित ट्रक मालिक मनोहरलाल बिश्नोई निवासी ओसिया (जोधपुर) को न्यायालय के प्रोडक्शन वारंट से कोटपुतली जेल से हासिल कर गिरफ्तार किया गया है।आरोपी शराब तस्करी में कोटपुतली जेल में बंद था।

Tuesday, June 28, 2011

ठगी के आरोपी को जेल भेजा

सादुलपुर & पुलिस द्वारा गत दिनों राघा बड़ी गांव में सात लाख रुपए की ठगी करने के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।
थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि उक्त प्रकरण में गिरफ्तार कृष्ण कुमार (३८) पुत्र लेखराम जांगिड़ निवासी आदमपुर (हरियाणा) को रिमांड समाप्त होने पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए

नौकरी से हटाने पर शुरू किया आमरण अनशन

सादुलपुर
कस्बे में संचालित मित्तल सामुदायिक केंद्र में ग्राम समन्वयक के पद पर कार्यरत युवक ने नौकरी से हटाए जाने का नोटिस दिए जाने के विरोध में सोमवार को केंद्र के आगे आमरण अनशन शुरू कर दिया।
अनशन पर बैठे सुनीलकुमार यादव ने बताया कि वह एक अगस्त २००९ से मित्तल सामुदायिक केंद्र में ग्राम समन्वयक के पद पर कार्यरत है। गत 23 जून को संस्थान की ओर से बिना कारण बताए उसे गलत तरीके से सेवा से अलग करने का नोटिस जारी किया गया है। उसने बताया कि विलेज प्रोजेक्ट अभी पूरा नहीं हुआ है। केंद्र के प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी गलती छिपाने के लिए उसे दोषी ठहराकर बिना उसका पक्ष सुने सेवा से पृथक करने का नोटिस जारी किया है। जिसके विरोध में उसने आमरण अनशन शुरू किया है। सुनील यादव ने नोटिस वापिस लेने और सेवा बहाल करने की मांग की है। इस संबंध में यादव ने एसडीएम, पुलिसथाना व केंद्र के सचिव टीके विश्वनाथ को भी लिखित में सूचना भेजी है। इधर बसपा नेता मनोजसिंह न्यांगली, पार्षद राजेंद्र पटीर, इमरान, दिनेश पारीक, योगेश शर्मा, मनोज गोयल, नर्सिंह, सुरेंद्र जडिय़ा व छोटुराम आदि ने भी धरने पर बैठकर यादव की मांग का समर्थन किया।
ञ्चप्रोजेक्ट का जो काम दिया गया था वह पूरा हो गया। इसलिए सुनीलकुमार यादव को सम्मानपूर्वक एक माह की अग्रिम तनख्वाह देकर सेवा से रिलीज किया गया है।
यासीन बेग मुगल, प्रशासनिक अधिकारी, मित्तल सामुदायिक केंद्र, सादुलपुर

Monday, June 27, 2011

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहर को 28/06/2011 को सम्मानित करेंगे।

सादुलपुर
समाजसेवी हरीसिंह चाहर जयपुर में आयोज्य राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान से नवाजे जाएंगे। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से हर वर्ष की तरह भामाशाह जयंती के अवसर पर 28 जून को जयपुर के बिड़ला ऑडोटोरियम में सुबह 11 बजे आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहर को विद्यालयों के भौतिक विकास एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करवाकर सहयोग देने के दृष्टिगत राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डा. वीना प्रधान द्वारा जारी प्रपत्र के अनुसार चाहर के अलावा मूंदीताल गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक रामचंद्रसिंह राठौड़ kirtan  को भामाशाह प्रेरक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि राठौड़ की प्रेरणा से तहसील के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कई विद्यालयों में समाजसेवी हरीसिंह चाहर ने भौतिक विकास एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करवाए हैं

राघाबड़ी से 23 किलो डोडा पोस्त बरामद

सादुलपुर & पुलिस ने रविवार को सुबह राजगढ़-बहल सड़क मार्ग स्थित गांव राघाबड़ी से करीब एक किमी दूर एक होटल के आगे खड़ी जीप से डोडा-पोस्त बरामद कर जीप चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि रविवार को सुबह किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि राघाबड़ी गांव से एक किमी दूर स्थित होटल के आगे खड़ी जीप में डोडा पोस्त भरा हुआ है। थानाधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर जीप की तलाशी ली गई तो उसमें पीछे की साइड में प्लास्टिक के दो कट्टों में २३ किलो २०० ग्राम डोडा पोस्त पाया गया। थानाधिकारी ने बताया कि पोस्त व गाड़ी को जब्त कर चालक बलवीर उर्फ दलवीर पुत्र तोताराम जाट निवासी राघाबड़ी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। थानाधिकारी के मुताबिक पूछताछ में बलवीर ने बताया कि रात को वह होटल के आगे अपनी जीप खड़ी करके सोया था। जीप में किसी अज्ञात व्यक्ति ने डोडा पोस्त रख दिया। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक विपिनकुमार शर्मा कर रहे हैं।

Sunday, June 26, 2011

करणी सेना की बैठक

सादुलपुर. श्री राजपूत करणी सेना तहसील इकाई की बैठक शनिवार को विरेंद्रसिंह भरींडा की अध्यक्षता में हुई।बैठक में पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ को सीबीआई द्वारा राजनीतिक आकाओं के इशारे पर फंसाने का आरोप लगाया गया। महासचिव सोनू शेखावत ने कहा कि दारिया एनकाउंटर प्रकरण में सीबीआई अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर राठौड़ को फंसाने की फिराक में है, वहीं जांच को तोड़-मरोड़ कर राठौड़ का नाम जुड़वाया गया है। पौन्नूचामी व अरशद अली को भी बेवजह घसीटा जा रहा है। विरेंद्रसिंह भरींडा ने कहा कि अगर सीबीआई व कांग्रेस सरकार ने बेवजह राजेंद्र राठौड़ को फंसाने का कार्य किया तो करणी सेना 36 कोमों को साथ लेकर आंदोलन करेगी। बैठक में दलबीरसिंह जाटूवास, प्रदीपसिंह राठौड़, मुकेश लाखलाण, अमितसिंह, कल्याणसिंह, दलीपसिंह झुंगली, जितेंद्रसिंह, नरेशसिंह, विरेंद्रसिंह ढिगारला, ओमसिंह बिराण, विनोदसिंह, विक्र्रमसिंह, रोहताषसिंह व करणीसिंह सहित तहसील इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Saturday, June 25, 2011

कालरी-हरपालू के बीच हुआ हादसा। एक बच्चे की मृत्यु

सादुलपुर
हमीरवास थानांतर्गत गांव हरपालू-कालरी सड़क मार्ग पर शुक्रवार दोपहर में पिकअप के सूमो भिडंं़त में एक बच्चे की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य के मामूली चोटें आई।
बच्चा सूमों में सवार था। घटना को लेकर पिकअप चालक की ओर से पुलिसथाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के फतेहाबाद जिले के नेहला गांव का विजयसिंह जाट व परिवार के अन्य लोग हरपालू गांव में शादी में भाग लेने के लिए सूमो में सवार होकर आ
रहे थे।
कालरी से हरपालू मार्ग पर सामने से पिकअप आने पर सूमो चालक ने अचानक गाड़ी को ब्रेक लगाए तो वह घूमकर पिकअप से जा टकराई। दुर्घटना में सूमो में बैठे अमन (5) पुत्र विजयसिंह की सिर में चोट लगने पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि पिकअप में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई। इधर पिकअप चालक नरेश पुत्र रणधीर कुम्हार निवासी रड़वा ने सूमो चालक के विरूद्ध पिकअप के टक्कर मारने का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर
दी है।

Friday, June 24, 2011

बच्चों को टीके भी लगवाएगी अब 108 एंबुलैंस

सादुलपुर & गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के टीकाकरण के लिए अब उनके परिजनों को अस्पताल जाने व वापिस घर आने के लिए वाहन किराए पर नहीं करना पड़ेगा।गौरतलब है कि अब तक दुर्घटना में घायलों और प्रसव पीड़ा से जूझती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने वाली 108 एंबुलेंस अब छोटे बच्चों को जीवन रक्षक रोग प्रतिरोधक टीके भी लगवाएगी। एंबुलेंस सेवा के कलस्टर मैनेजर हेमंत शर्मा की मानें तो एनआरएचएम के निर्देशानुसार 108 एंबुलेंस सेवाओं का दायरा बढ़ाया गया है। पहले डिलेवरी के समय मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सुविधाएं दी जा रही थी मगर अब गर्भवती महिला को वापिस घर तक पहुंचाया जाएगा और छोटे बच्चों के टीके लगने तक एंबुलेंस सुविधा मुफ्त प्रदान की जाएगी। शर्मा ने बताया कि सड़क हादसों, अग्निकांड से पीडि़त व कुदरती कहर के शिकार लोगों के साथ-साथ अब तक गर्भवती महिलाओं को भी इसका लाभ मिल सकेगा। आपातकालीन सेवा पूर्व में प्रसूताओं को अस्पताल छोडऩे के लिए अपनी सेवाएं दे रही थी। विशेष परिस्थितियों में एंबुलेंस में ही महिलाओं के प्रसव करवाए जाते थे। अब यह एंबुलैंस सेवा प्रसूताओं को न केवल जरूरत पडऩे पर अस्पताल छोड़कर आएगी बल्कि प्रसव के बाद वापिस घर भी छोड़ेगी।
एंबुलेंस का दायरा
कलस्टर मैनेजर हेमंत शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित रतनगढ़, सुजानगढ़, सालासर, सरदारशहर, तारानगर, राजगढ़, सिद्धमुख व सांखू फोर्ट में 108 एंबुलेंस की सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। करीब 65 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्रवासियों को एंबुलेंस की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
होगी किराए की बचत
विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध नहीं होने की वजह से डिलीवरी व टीकाकरण के लिए वाहन किराए पर करके शहर या निकटवर्ती अस्पताल में जाना पड़ता है। मगर अब १०८ एंबुलेंस के माध्यम से मुफ्त में सेवाएं मिलने से गरीब व हर तबके के लोगों की किराए में बचत हो सकेगी।

सांखू फोर्ट में 108 एंबुलेंस सुविधा शुरू

सादुलपुर
तहसील के गांव सांखू फोर्ट में गुरुवार को हुए समारोह में 108 एंबुलेंस सुविधा का लोकार्पण किया गया।राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उम्मेदसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुए उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक कमला कस्वां थी।
विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी रामनिवास जाट, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, धर्मचंद गोदारा, ओमप्रकाश स्वामी व डॉ. प्रवीण चौधरी थे। विधायक कमला कस्वां ने पूजा-अर्चना के बाद फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर गांव में 108 एंबुलेंस सेवा का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक कमला कस्वां ने १०८ एंबुलेंस सेवा के लिए किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी। विधायक ने डॉक्टर्स से ड्यूटी समय में अस्पताल में मौजूद रहने का आह्वान करते हुए कहा कि डॉक्टर मौजूद रहेंगे, तभी इस सेवा का वास्तविक लाभ मिल सकेगा।
एसडीएम रामनिवास जाट ने उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग करने की आवश्यकता बताई। सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि जिले में यह नौंवी एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। उन्होंने अस्पताल से नदारद मिलने वाले डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिला प्रभारी हेमंत शर्मा ने 108 सेवा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विषम परिस्थितियों में इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है।
उन्होंने वाहन स्टाफ का सहयोग करने और जननी सुरक्षा योजना में भी इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। ओमप्रकाश स्वामी ने आगंतुकों का स्वागत तथा प्रभारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। होशियारसिंह जाखड़ ने अस्पताल में महिला डॉक्टर की नियुक्ति, कालोड़ी-बुढ़ावास पेयजल योजना से पानी नहीं पहुंचने और विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों की समस्या की तरफ विधायक का ध्यान आकर्षित करवाया। कार्यक्रम में पंच रोशनी देवी, इंद्रमणी, तारामणी, कृष्णा कंवर, जन्नत बानो, मेवादेवी, सरपंच मानसिंह रैबारी, बलबीर, सुरेंद्र स्वामी, नवाबअली व अन्य ग्रामीणों ने माल्र्यापण, शाल व पगड़ी पहनाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।

Thursday, June 23, 2011

राघा बड़ी गांव में 7 लाख की ठगी, ठग गिरफ्तार

पुलिस ने गत दिनों राघा बड़ी गांव में 7 लाख रुपए की ठगी करने के प्रकरण में वांछित नामी ठग को जयपुर जेल से हासिल कर गिरफ्तार किया है। ठग मूलत: हरियाणा के आदमपुर का रहने वाला है। वह तीन वर्ष पूर्व जेल से पैरोल पर आने के बाद फरार हो गया था। उसे गत दिनों जयपुर में करोड़ों के हीरों की ठगी करने के प्रकरण में जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि पुलिसथाना में दर्ज प्रकरण में वांछित कृष्ण कुमार (३८) पुत्र लेखराम जांगिड़ निवासी आदमपुर जिला हिसार (हरियाणा) को जयपुर जेल से हासिल कर गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपी को 27 जून तक पुलिस रिमांड पर है।
यह था मामला
राघा बड़ी गांव के हनुमानसिंह पुत्र हरीसिंह जाट ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कृष्ण कुमार गत 4 मार्च को उसके फार्म से 14 हजार रुपए प्रति जोड़ा के हिसाब से ५० जोड़ा इमू पक्षी खरीदकर ले गया। पक्षी खरीदने की एवज में उसने कोटेक महेंद्रा बैंक शाखा सेक्टर नंबर ९ सी चंडीगढ़ के साढ़े तीन-साढ़े तीन लाख के दो चेक जारी किए। बैंक द्वारा आरोपी का खाता बंद बताकर उक्त चेक वापस भेज दिए गए।
तीन वर्षों से फरार था
ठगी प्रकरण में गिरफ्तार कृष्ण कुमार जांगिड़ पिछले तीन वर्षों से फरार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि १९९१ में आदमपुर पुलिसथाना में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें न्यायालय द्वारा 17 फरवरी २००४ को उसे दस वर्ष की सजा व एक लाख रुपए से दंडित किया गया था। जून २००८ को वह हिसार जेल से पैरोल पर आने के बाद वापिस नहीं गया। 13 जून ०८ को उसके खिलाफ आदमपुर पुलिसथाना में फरार होने का मामला दर्ज किया गया था।
जयपुर में भी की थी ठगी
कृष्ण कुमार शातिर ठग है। गत 22 मई को जयपुर में जौहरी बाजार के दो जौहरियों को झांसे में लेकर एक करोड़ से अधिक के रत्नाभूषण और हीरे लेकर वह तथा उसकी पत्नी काजल जांगिड़ फरार हो गए थे। अशोक नगर पुलिस ने कृष्ण कुमार व उसकी पत्नी को नोएडा में गिरफ्तार किया था। तब से वह जयपुर जेल में था।

Wednesday, June 22, 2011

पूनिया का सादुलपुर पहुंचने पर स्वागत

सादुलपुर & राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) उपशाखा की ओर से शिशुपालसिंह पूनिया को पुन: प्रदेशाध्यक्ष चुने जाने पर मंगलवार को उनका स्वागत किया गया।अध्यक्ष विरेंद्र मांजू ने बताया कि 19 मई को डीग (भरतपुर) में हुए प्रांतीय अधिवेशन में शिशुपालसिंह पूनिया पुन: निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष चुने गए। पूनिया के राजगढ़ पहुंचने पर फूलचंद राजगढिय़ा उप्रावि में हुए स्वागत समारोह में यासीन खां पीटीआई, सुभाषचंद्र कल्ला, भवानीशंकर शर्मा, प्रतापसिंह पूनिया, जगतसिंह पूनिया, हवासिंह, सुमेरसिंह, उदयराम, दिनेश स्वामी, विनोदकुमार, वेदप्रकाश, ओमप्रकाश, सत्तार मोहम्मद व अशोककुमार आदि ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया तथा मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष ने केंद्र के समान छठा वेतन लागू करवाने, सर्वशिक्षा अभियान व पंचायतराज शिक्षकों को समय पर वेतन दिलाने, स्थाई स्थानांतरण नियम बनाने, एक लाख बेरोजगार युवकों को शिक्षक लगाने पर बल दिया।

मेधावी छात्रों का किया अभिनंदन

सादुलपुर &गांव रामपुरा बेरी स्थित आरएस मैमोरियल स्कूल में सोमवार को हुए सादे समारोह में 10 वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट में रहे छात्रों का अभिनंदन किया गया।निदेशक नरेंद्रसिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में राज्य की मैरिट मे 41  वें स्थान पर रहे दीपक आर्या व जिला मेरिट में रहे निशांत शेखावत, श्यामसुंदर, प्रदीप व दीपक का विद्यालय परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया। प्राचार्य बिजेंद्रसिंह यादव ने छात्रों द्वारा अर्जित सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों ने न केवल विद्यालय बल्कि तहसील का नाम रोशन किया है।
 इसी क्रम में रामपुरा बेरी गांव के बाबा लालगिरी विद्या मंदिर उमावि में हुए कार्यक्रम में जिले की मैरिट में 13 वें स्थान पर रहे छात्रा मनीषा अग्रवाल का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य ओमप्रकाश वालिया ने मेधावी छात्रों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

हरपालू सांवल में अधेड़ की मृत्यु

सादुलपुर & हमीरवास थानांतर्गत गांव हरपालू सांवल में मंगलवार को खेत में काम कर रहे एक जने की तबीयत बिगडऩे से मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार सुरेश कुमार पुत्र रामकुमार प्रजापत निवासी हरपालू सांवल ने रिपोर्ट कि उसका पिता रामकुमार (५८) मंगलवार सुबह खेत में काम करने के लिए गया हुआ था। करीब आठ बजे वह चाय लेकर गया, तो उसके पिता खेजड़ी के पेड़ के नीचे लेटे हुए तथा उनकी सांस रुक रुक कर चल रही थी। तबीयत बिगडऩे पर उसके पिता को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब बीच रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

30 गांवों की जरूरत है रेलवे फाटक

सादुलपुर
राजगढ़-ढिगारला सड़क मार्ग स्थित गांव पहाड़सर में रेल फाटक की जरूरत इस सड़क मार्ग से जुड़े करीब 30 गांवों के हजारों लोगों को है।
रेल प्रशासन द्वारा मुख्य सड़क मार्ग पर और पटरियों के बाएं-दाएं कई बार खाई खोदकर आवागमन को बंद कर दिए जाने से ग्रामीणों को आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा है। हालांकि ग्रामीण रेल प्रसाशन द्वारा लगाए जाने वाले अवरोधकों को हटा भी देते हैं, मगर फाटक नहीं बनाए जाने तक समस्या का स्थाई समाधान संभव नहीं है।
गौरतलब है कि इस मार्ग से रोजाना स्कूल बसों व ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली रूट बसों के अलावा सैंकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। फाटक नहीं होने के कारण वाहन चालकों को रेल पटरियां पार करके गुजरना पड़ता है। गांव गुलपुरा, पहाड़सर, मिठï्ठी, भटोड़, भगेला, हांसियावास, ढिगारला, चुबकियागढ़, ग्वालीसर, न्यांगल छोटी, न्यांगल बड़ी, धानोठी छोटी, धानोठी बड़ी, टुंडाखेड़ी, तांबाखेड़ी, गदरा, लीलस, सेणीवास, दुमकी, रेजड़ी, रामसरा ताल व टिब्बा, धागंड़ा, धोलिया, गालड़ व रेजड़ी आदि गांवों में आवागमन के लिए यह सड़क मार्ग महत्वपूर्ण माना जाता है।
आंदोलन भी कर चुके हैं फाटक के लिएकरीब डेढ़ वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने पहाड़सर में रेलवे फाटक की मांग को लेकर रेलवे फाटक संघर्ष समिति के बैनर तले लंबे समय तक आंदोलन भी किया था। इस दौरान रेलवे ने सर्वे तो कर लिया, मगर आगे कोई कार्रवाई नहीं की।
ञ्चक्षेत्र के ग्रामीणों विगत कई वर्षों से पहाड़सर में रेलवे फाटक बनाने की मांग कर रहे हैं। रेल मंत्रालय को ग्रामीणों की समस्या की सुनवाई करनी चाहिए।

Tuesday, June 21, 2011

कालरी में नागा बाबा की तपस्या पूर्ण, भंडारा आज

सादुलपुर & कालरी गांव की भोमिया बणी में स्थित डेरे में विगत 41 दिनों से पंचधुणा तपस्यारत नागा बाबा धर्मपुरी (88) की 40 वीं पंचधुणा तपस्या सोमवार को पूर्ण हुई। तपस्या पूर्ण होने पर वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए तथा नागा बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। तपस्या पूर्ण होने के उपलक्ष में मंगलवार को भंडारे का आयोजन रखा गया है। ज्ञात रहे कि गत 11 मई को नागा बाबा धर्मपुरी द्वारा भोमिया बणी में स्थित डेरे में 41 दिवसीय पंचधुणा तपस्या शुरू की गई थी। बाबा की यह ४० वीं पंचधुणा तपस्या थी। भोमिया की बणी में उनकी यह दूसरी तपस्या है। भयंकर गर्मी एवं लू के बीच नागा बाबा के पांच धुणों के बीच में बैठकर तपस्या के चलते कालरी एवं आस-पास के गांवों के लोग प्रतिदिन दर्शनार्थ पहुंच रहे थे।

Monday, June 20, 2011

मिनी सचिवालय से बोलेरो चोरी

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चौतरफा नाकाबंदी करवाई
सादुलपुर. मिनी सचिवालय परिसर शनिवार को दिनदहाड़े कोई अज्ञात व्यक्ति बोलेरो चोरी कर ले गया। घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद चौतरफा नाकाबंदी करवाई, परंतु शाम तक बोलेरो का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस के अनुसार इकरामुद्दीन पुत्र अकबर अली बिसायती निवासी वार्ड 27, राजगढ़ ने रिपोर्ट दी कि शनिवार को वह अपनी बोलेरो को मिनी सचिवालय परिसर में खड़ा कर तहसील कार्यालय में गया था। वापिस आया तो बोलेरो वहां से गायब मिली, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि मिनी सचिवालय परिसर से बोलेरो चोरी कर ले जाने की सूचना मिलने पर चौतरफा नाकाबंदी करवाई गई है। गौरतलब है कि इससे पूर्व मिनी सचिवालय परिसर से काफी संख्या में दुपहिया वाहन चोरी कर ले जाने की घटनाएं हो चुकी है।

हिसार-चूरू के बीच सवारी गाड़ी चलाने की मांग

सादुलपुर & रेल बस यात्री सुविधा समिति की ओर से उत्तर-पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक जयपुर को ज्ञापन भेजकर हिसार-सादुलपुर-चूरू के बीच सवारी गाड़ी चलाने की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है। बीकानेर डिवीजन द्वारा पूर्व में हिसार-सादुलपुर-चूरू रुट पर सवारी गाड़ी चलाई जा रही थी, जिससे यात्रियों को लाभ एवं रेलवे को आय हो रही थी। ब्रॉडगेज के बाद रेल मंत्रालय द्वारा उक्त गाड़ी को पुन: शुरू नहीं किया गया। अध्यक्ष कमल सेठिया ने उक्त गाड़ी को वापिस शुरू करवाने की मांग की है। ज्ञापन की प्रतियां चेयरमैन, रेल मंडल प्रबंधक बीकानेर आदि को प्रेषित की गई है।

Sunday, June 19, 2011

धोखाधड़ी प्रकरण में एक गिरफ्तार

सादुलपुर. पुलिसथाना में दर्ज दो माह पूर्व के धोखाधड़ी के प्रकरण में पुलिस ने शनिवार को न्यायालय के प्रोडक्शन वारंट के तहत आरोपी को सब जेल से हासिल कर गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि गत 4 अप्रैल को जयवीर पुत्र सुरजाराम गोस्वामी निवासी कानावासी की ओर से दर्ज करवाए गए प्रकरण में वांछित सोमवीर पुत्र कुरड़ाराम जाट निवासी कांधराण को न्यायालय के प्रोडक्शन वारंट से हासिल कर गिरफ्तार किया गया है। सोमवीर जाट हत्या के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है।

Saturday, June 18, 2011

पांच माह से नहीं बदली कुओं की मोटरें

सादुलपुर& तहसील मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित कलाणाताल ग्राम पंचायत के गांवों के हजारों ग्रामीण पिछले पांच-छह माह से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं।पेयजल किल्लत के कारण खासकर महिलाओं और बच्चों को सुबह से शाम तक पानी के जुगाड़ में जुटे रहना पड़ता है। पंचायत के गांव कलाणा ताल, बैजुवा, कानावासी, मिठड़ी केशरीसिंह, कलाणा टिब्बा व खारिया आदि के ग्रामीणों को सारे काम छोड़कर सुबह जल्दी ही कुओं की ओर रूख करना पड़ता है। कुओं में से लाव व चड़स से पानी निकालने में घर के महिला-पुरुषों के अलावा बच्चों को भी लगना पड़ता है। कलाणा ताल, बैजुवा, कानावासी व मिठड़ी केशरीसिंह आदि गांवों में कुओं पर लगी मोटरें जल चुकी हैं। विभाग द्वारा पांच-छह महीनों पहले जली मोटरें आज तक नहीं बदले जाने से पेयजल संकट गहराता जा रहा है। प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत के सिर्फ खारिया व कलाणा टिब्बा में रोजाना भिजवाया जा रहा एक-एक टैंकर पेयजल ऊंट के मुंह में जीरे के समान प्रतीत हो रहा है। गांवों में जरूरत के मुताबिक पानी नहीं भेजे जाने को लेकर रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने टैंकर से पानी भिजवाने की मांग भी की, पर सुनवाई नहीं हुई।
ञ्चग्राम पंचायत के सभी गांवों में पेयजल किल्लत बनी हुई है। प्रशासन द्वारा खारिया व कलाणा टिब्बा में रोजाना एक-एक टैंकर पानी भेजा जा रहा है जो कि आवश्यकता से कम है। जलदाय विभाग के कुओं पर लगी मोटरें पांच-छह माह पूर्व जलने के बाद आज तक नहीं बदली गई हैं।

कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

सादुलपुर & मिशन-72 संघर्ष समिति की ओर से प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर शुक्रवार को कर्मचारियों ने अपने बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया। कर्मचारियों ने पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू करने की मांग को लेकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। संघर्ष समिति ने सरकार के रवैये को तानाशाहीपूर्ण व अलोकतांत्रिक बताया। ज्ञापन पर समिति के संयोजक ओमप्रकाश शर्मा, सह संयोजक रामचंद्रसिंह, मनोजकुमार पूनिया, पीएल भाटी, आनंद, राहुल पारीक, प्राचार्य महावीरसिंह पूनिया, प्रतापसिंह कस्वां, राजेंद्र डोरवाल, प्रताप भोजाणिया, विनोद सैनी व रतन सैनी आदि ने हस्ताक्षर किए।

Friday, June 17, 2011

कृष्णा पूनियां मिली कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से

सादुलपुर & डिस्कस थ्रो की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व गांव गागड़वास की कृष्णा पूनिया ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। कृष्णा के साथ उनके पति अंतरराष्ट्रीय कोच विरेंद्र पूनिया ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के आवास पर मुलाकात कर उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष ने कृष्णा को कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर बधाई देकर ओलंपिक की तैयारी के लिए शुभकामनाएं दी।

कालरी मेंनागा बाबा द्वारा पंचधुणा तपस्या

भास्कर न्यूज & सादुलपुर
गांव कालरी की भोमिया बणी स्थित डेरे में नागा बाबा द्वारा 11 मई से शुरू की गई पंचधुणा तपस्या बुधवार को भी जारी रही।
नागा बाबा धर्मपुरी (88) की 41 दिवसीय पंचधुणा तपस्या 20 जून को पूरी होगी। बाबा की तपस्या को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे लगी है। 20 जून को तपस्या पूर्ण होने के बाद रात को जागरण तथा 21 जून को भंडारा होगा।

पूर्व सैनिकों के लिए अस्पताल, स्टेशन सीएसडी कैंटिन व सैनिक रेस्ट हाउस

भास्कर न्यूज & सादुलपुर
पालिका मंडल की गुरुवार को हुई बैठक में सप्त शक्ति वेटरन सहुलियत केंद्र के लिए भूमि आबंटन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।पालिकाध्यक्ष नंदकिशोर मरोदिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में सैनिक बस्ती विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा आबंटित 45 बीघा १९ बिस्वा भूमि में परियोजना सप्त शक्ति वेटरन सहुलियत केंद्र के लिए चार हैक्टर भूमि आबंटन पर चर्चा हुई। बाद में सर्वसम्मति से भूमि आबंटन का प्रस्ताव पारित किया गया। अधिशाषी अधिकारी राजाराम बिश्नोई ने बताया कि मंडल की बैठक में पारित प्रस्ताव को राज्य सरकार को भेजा गया है। गौरतलब है कि उक्त भूमि में पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों के लिए सेना की ओर से अस्पताल, कैंटिन व अन्य सुविधाओं का लाभ मुहैया करवाया जाएगा। गत चार जून को सेना के उच्चाधिकारियों ने यहां पहुंचकर आवश्यक जानकारी लेकर सर्वे किया था। सेना की ओर से तहसील मुख्यालय पर ए श्रेणी का अस्पताल, स्टेशन सीएसडी कैंटिन व सैनिक रेस्ट हाउस सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

नशा मुक्ति व पुर्नवास केंद्र का उद्घाटन

सादुलपुर & कस्बे में तारानगर रोड कर्ण विहार स्थित राहत नशा मुक्ति व पुर्नवास केंद्र का उद्घाटन बुधवार को हुआ। केंद्र का थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई व हनुमानप्रसाद मोदी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर थानाधिकारी ने नशा छोडऩे के लिए आए हुए लोगों को फल व मिठाई वितरित की। इस अवसर पर केंद्र प्रभारी कन्हैयालाल स्वामी, शिवकुमार शर्मा, पार्षद प्रदीप अत्रि, पूर्व पार्षद गोवर्धन नाई, पूर्व पालिकाध्यक्ष जयभगवान सैनी व महावीरप्रसाद स्वामी ने अतिथियों का स्वागत किया।

अवैध हथियार प्रकरण में एक को जेल भेजा

सादुलपुर & हमीरवास पुलिस ने बुधवार सुबह अवैध पिस्तोल सहित गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा। थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह गश्त के दौरान हमीरवास-बेवड़ के रास्ते पर कर्मवीर पुत्र दयानंद जाट निवासी सरदारपुरा के कब्जे से एक देसी पिस्तोल जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने उक्त पिस्तोल प्रवीण जाट सरदारपुरा से खरीदना बताया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। गौरतलब है कि हमीरवास पुलिस द्वारा अवैध हथियार प्रकरण में अब तक चार हथियार बरामद किए जा चुके हैं।

Thursday, June 16, 2011

अज्ञात मृतक की पहचान हुई

दुर्घटना का मामला दर्ज
सादुलपुर & गुलपुरा मोड़ के पास बेहोशी की हालत में मिले व अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु होने के प्रकरण में अज्ञात युवक की पहचान बुधवार को उसके परिजनों द्वारा की गई है। पहचान के बाद परिजनों की ओर से पुलिसथाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ टक्कर मारने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि अज्ञात मृतक की पहचान सुगनाराम पुत्र उदाराम जाट निवासी मुंदी बास के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक के भाई रामेश्वर ने रिपोर्ट दी कि सुगनाराम 12 जून को गांव से गालड़ जाने के लिए रवाना हुआ था। गुलपुरा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसके टक्कर मार दी। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

रैली को लेकर जनसंपर्क किया

सादुलपुर & सर्वसमाज संघर्ष समिति मिशन 72 तहसील इकाई की ओर से बुधवार को तहसील के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जयपुर में प्रस्तावित रैली को लेकर जनसंपर्क कर पीले चावल दिए गए। संयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि जयपुर में 17 जून को प्रस्तावित चेतावनी रैली में अधिकाधिक संख्या में हिस्सेदारी को लेकर बुधवार को गांव हरपालू, चांदगोठी, नीमां, हमीरवास, बेवड़, रामपुरा, नवां, भैंसली, हांसियावास, गालड़, सिद्धमुख, न्यांगल, धानोठी, भगेला आदि पंचायत क्षेत्र में वासुदेव शर्मा, विरेंद्र मांजू, सुबेसिंह आदि ने जनसंपर्क किया।
मिशन 72 की जयपुर रैली में भाग लेंगे : तारानगर. पदोन्नति में आरक्षण समाप्ति के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू करवाने की मांग को लेकर मिशन 72 की ओर से 17 जून को जयपुर में होने वाली रैली में तारानगर से भी लोग भाग लेंगे। रैली की तैयारियों को लेकर मिशन से जुड़े कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। फतेहसिंह सांगवान ने बताया कि रैली में तारानगर शहर सहित साहवा, धीरवास बड़ा, झाड़सर कांधलान, कालवास, डाबड़ी छोटी व बड़ी, भनीण, भलाऊ टिब्बा, बांय, देवगढा व ढाणा भाकरान सहित गांवों से लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

Wednesday, June 15, 2011

खैरू बड़ी के पास हरी लकडिय़ों से भरी पिकअप जब्त

सादुलपुर & हमीरवास पुलिस ने मंगलवार सुबह गश्त के दौरान गांव खैरू बड़ी के पास हरी लकडिय़ों से भरी पिकअप जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया है। हैड कांस्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह गश्त के दौरान पिकअप में भरकर हरियाणा तस्करी कर ले जाई जा रही खेजड़ी की 10 क्विंटल हरी लकडिय़ां जब्त कर चालक नरेश पुत्र मोहनलाल जाट निवासी लंबोर बड़ी को गिरफ्तार किया गया।

रामपुरा के स्कूल से कंप्यूटर चोरी

सादुलपुर &
 गांव रामपुरा के रामावि के कमरों के ताले तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति नौ कंप्यूटर चोरी कर ले गया। पुलिस के अनुसार स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक मीरसिंह ने रिपोर्ट दी कि सोमवार को कोई अज्ञात व्यक्ति स्कूल के ताले तोड़कर नौ कंप्यूटर चोरी कर ले गया।

Tuesday, June 14, 2011

बैरासर छोटा में समाज सुधार के काम शुरू करने का आह्वान

सादुलपुर
डीवाईएफआई की ब्रांच कमेटी बैरासर छोटा की ओर से सोमवार को गांव में संगठन का सम्मेलन हुआ। टेकचंद प्रजापत की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में सुभाष शर्मा ने गांव में समाज सुधार के कार्य को शुरू करने का आह्वान किया। रामचंद्र मीणा ने देश व समाज में बढ़ रहे भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी व भाई-भतीजावाद को मिटाने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य वक्ता तहसील सचिव राजवीर कुल्हडिय़ा ने संगठन के लक्ष्यों व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज व क्षेत्र में बढ़ रही शराब तस्करी, नशाखोरी व आपराधिक गतिविधियों में युवकों के शामिल होने पर चिंता जताते हुए इससे छुटकारा पाने के लिए समाज सुधार आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया। सम्मेलन के दौरान हुए ग्राम कमेटी के चुनाव के जरिए संजय मीणा को अध्यक्ष चुना गया। इसी क्रम में धर्मेश प्रजापत सचिव, विकास महिया उपाध्यक्ष, विक्रम प्रजापत उपाध्यक्ष, मुकेश प्रजापत, विकास नायक संयुक्त सचिव, देवकिशन कोषाध्यक्ष, रामकरण प्रजापत व रोहताष गोदारा कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।

हमीरवास के बिजली कर्मचारी की मौत

सादुलपुर & हमीरवास थानांतर्गत गांव नीमां के बिजली पावर हाउस में 10 दिन पूर्व करंट लगने से घायल हुए कर्मचारी की रविवार को हिसार के अस्पताल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि सतवीरसिंह पुत्र श्रीराम कुम्हार निवासी हमीरवास ने इस आशय की रिपोर्ट दी कि उसका भाई दलीप कुमार नीमां बिजली पावर हाऊस में नौकरी करता था। 2 जून की शाम को इंशुलेटर बदलते समय करंट लगने से वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में चोटें आई। घायल को पहले जयपुर व बाद में हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रविवार को हिसार के अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

मां के साथ मारपीट के आरोपी पुत्र को कारावास

सादुलपुर & ग्राम न्यायालय ने डेढ़ वर्ष पूर्व मां के साथ मारपीट करने के प्रकरण में आरोपी पुत्र को परिवीक्षा का लाभ देने से इंकार कर उसे एक माह के साधारण कारावास व 200 रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई। आरोपी को अदम अदायगी अर्थदंड के एक सप्ताह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। प्रकरण के अनुसार संतोष कंवर पत्नी हनुमानसिंह निवासी बास सेऊवा ने 1६ जनवरी 2010 को न्यायालय में इस्तगासा दायर किया था कि उसके पुत्र मदनसिंह ने शराब के नशे में उससे मारपीट की। न्यायालय के आदेश पर पुलिसथाना राजगढ़ में आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान के बाद चालान पेश किया गया। न्यायालय में दौरान विचारण अभियोजन पक्ष की तरफ से चार व बचाव पक्ष की ओर से दो गवाह परीक्षित हुए। न्यायाधिकारी असीम कुलश्रेष्ठ ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का गहन अवलोकन करने के बाद आरोपी मदनसिंह के अन्यत्र होने की प्रतिरक्षा को नकारते हुए धारा ३२३ में दोष सिद्ध होने पर उसको एक माह का साधारण कारावास व 200 रुपए के जुर्माने से दंडित किया। प्रार्थी की ओर से पैरवी एडवोकेट पुष्पकांत शर्मा ने की।

चुबकिया ताल में सौंफी शराब व बीयर के 800 कार्टन जब्त।

सादुलपुर & आबकारी विभाग ने रविवार शाम को गांव चुबकियाताल में एक मकान पर दबिश देकर हरियाणा निर्मित सौंफी शराब व बीयर के करीब 8 00 कार्टन जब्त किए। शराब हरियाणा में बिक्री के लिए थी। जब्त की गई शराब की बाजार कीमत करीब १० लाख रूपए आंकी जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई किए जाने की पहले ही भनक लगने पर आरोपी शेष & पेज 12

भागने में कामयाब हो गया। आबकारी वृत निरीक्षक अमरजीतसिंह ने बताया कि चुबकियाताल गांव में बलदेव पुत्र जयनारायण जाट के घर पर हरियाणा निर्मित एवं बिक्री की सौंफी शराब से भरा ट्रक खाली होने की मुखबीर से सूचना मिलने पर जिला आबकारी अधिकारी जेपी रंगा के निर्देशन में कार्रवाई की गई। कार्रवाई में उनके अलावा पीओ गुमनाराम डूडी, चैक पोस्ट डाबड़ी के एचसी धर्मपाल, जमादार सुरेंद्र, प्रतापसिंह जमादार आदि के नेतृत्व में बलदेव जाट के रिहायशी मकान पर दबिश दी गई। कार्रवाई में हरियाणा निर्मित एवं हरियाणा व चंडीगढ़ में बिक्री की सौंफी शराब, बीयर आदि के 8 00 कार्टन जब्त किए गए। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि जब्त की गई शराब को वाहनों में भरकर आबकारी थाना लाया गया। आरोपी बलदेव जाट भागने में कामयाब हो गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सिद्धमुख पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है आरोपी
आरोपी बलदेव पुत्र जयनारायण जाट सिद्धमुख पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने बताया कि सिद्धमुख पुलिसथाना में उसके खिलाफ मारपीट आदि के कई मुकदमे दर्ज है।

Monday, June 13, 2011

बंद का मिला जुला असर

सादुलपुर & पतंजलि योगपीठ व भारत स्वाभिमान इकाई के आह्वान पर रविवार सुबह 11 बजे तक प्रस्तावित बाजार बंद का असर मिला-जुला रहा।मुख्य बाजार में कुछ दुकानदारों ने प्रतिष्ठान खुले रखे, वहीं कुछ ने 11 बजे तक बंद रखे। इकाई की ओर से बार-बार बाजार बंद रखने की अपील की गई परंतु उसका असर कम दिखाई दिया। घंटाघर के पास स्वामी रामदेव के समर्थन में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने 'रामदेव तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैंÓ के नारे लगाए। जिलाध्यक्ष विरेंद्रसिंह लाखलाण, तहसील प्रभारी निहालसिंह पूनिया, गणेश लुहारीवाला, रणसिंह स्वामी, चरणसिंह, सुभाष मान, धर्मवीर, नरेंद्र काजला, विकास जाखड़, दयानंद बिसलाण, चंदगीराम, राजकुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि एक संत के साथ केंद्र सरकार द्वारा क्रूरतापूर्ण कार्रवाई की गई, उसकी जितनी आलोचना की जाए वह कम है। आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी। जिलाध्यक्ष ने पूर्व सैनिकों को आंदोलन से जुडऩे का आह्वान किया। तहसील प्रभारी ने व्यवस्था परिवर्तन नहीं होने तक संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया।

Sunday, June 12, 2011

रामदेव के समर्थन में काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला

सादुलपुर
पतंजलि योगपीठ एवं भारत स्वाभिमान इकाई की ओर से शनिवार को स्वामी रामदेव के समर्थन में व केंद्र सरकार को जगाने के तहत कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला।
मौन जुलूस मुख्य बाजार, घंटाघर, शीतला बाजार, स्टेशन होते हुए मिनी सचिवालय पहुंचा, जहां पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। आयोजन में सांसद रामसिंह कस्वां ने भी भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में स्वामी रामदेव तथा अन्य साधकों के साथ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई ने जलियांवाला बाग कांड की याद ताजा कर दी है।
सांसद कस्वां ने आंदोलन में अपनी ओर से पूरा सहयोग देने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष विरेंद्रसिंह लाखलाण ने बताया कि भ्रष्टाचार व काले धन के मुद्दे को लेकर आंदोलनरत स्वामी जी के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के विरोध में रविवार को बाजार बंद रहेगा। उन्होंने सुबह आठ बजे सभी कार्यकर्ताओं को घंटाघर के पास पहुंचने का आह्वान किया। ज्ञापन देने वालों में सांसद रामसिंह कस्वां, जिलाध्यक्ष विरेंद्रसिंह लाखलाण, तहसील प्रभारी निहालसिंह पूनिया, रणसिंह स्वामी, नगर प्रमुख गणेश लुहारीवाला, मानसिंह राठौड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन मोहता, चरणसिंह, सीताराम, छबीलचंद बैरासरिया, अब्दुल मजीद व जयभगवान सैनी सहित अनेकों लोग उपस्थित थे
सद्बुद्धि यज्ञ किया
सुजानगढ़. सुविकसित सुप्रभात संस्थान व सुविकसित सुजलांचल मंच के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सियाराम बाबा की बगीची में बाबा रामदेव के समर्थन में व सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ हुआ।
यज्ञ में स्वामी कानुपरी महाराज, पूर्व विधायक रामेश्वरलाल भाटी, राजू भाटी, कन्हैयालाल तूनवाल, सांवतसिंह राजपुरोहित, किशोरदास स्वामी, श्रवण पारीक, राजेंद्र प्रसाद, विजयपाल श्योराण, कमल पारीक, राजेंद्र प्रसाद, पीयूष पारीक, रामचंद्र प्रजापत, जयप्रकाश, पन्नालाल, सोहनलाल, धनराज प्रजापत, अशोक तिवाड़ी, मधुसूदन अग्रवाल, गजानंद दाधीच, गोपाल पारीक, डालमचंद व सांवतसिंह राजपुरोहित ने आहुतियां दी। इससे पूर्व कार्यकत्र्ताओं द्वारा स्टेशन बास व इसके आस -पास के मोहल्लों में सरकार विरोधी नारेबाजी की गई व प्रदर्शन करके बाबा रामदेव का समर्थन किया गया।

गांव बैरासर बड़ा में पूर्व सरपंच के साथ मारपीट

सादुलपुर
पुलिस थानांतर्गत गांव बैरासर बड़ा में पेयजल लाइन से अवैध कनेक्शन लेने को लेकर दो पक्षों की हुई तकरार के चलते पूर्व महिला सरपंच के साथ मारपीट के परस्पर मामले दर्ज हुए।
पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत बैरासर बड़ा की पूर्व सरपंच संतकला पत्नी मदनसिंह मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि रोशनी पत्नी मंदरूप ने जलदाय विभाग की पेयजल लाइन से अवैध कनेक्शन कर रखा है। उक्त कनेक्शन को हटाने के लिए शुक्रवार को जलदाय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे तो रोशनी, भत्तेरी व चंद्रभान आदि ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट की।
दूसरे पक्ष की ओर से रोशनी पत्नी मंदरूप जाट निवासी बैरासर बड़ा ने रिपोर्ट दी कि मदन के घर के आगे पानी की टंकी है, जिस पर वह अपना हक जमाना चाहता है और लोगों को पानी नहीं भरने देता। शुक्रवार को वह पानी लेने के लिए गई तो संतकला, सुनील, बबीना, बलवानसिंह आदि ने उसके साथ लाठियों से मारपीट की।

Friday, June 10, 2011

बंदूक के छर्रे लगने से महिला घायल

सादुलपुर
हमीरवास थानांतर्गत गांव नीमां में गुरुवार शाम घर में सफाई करते वक्त टोपीदार बंदूक के चलने के कारण उसके छर्रे लगने से एक महिला घायल हो गई।
महिला को घायलावस्था में रैफरल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि नीमां गांव के बाबुलाल बांवरी की पत्नी लाली (35) गुरुवार शाम करीब छह बजे घर में सफाई कर रही थी। इस दौरान भरी हुई टोपीदार बंदूक नीचे गिरने से वह चल गई। बंदूक से निकले छर्रे पेट में लगने पर वह घायल हो गई। पुलिस ने लाली के बयान पर मामला दर्ज किया।
ञ्च महिला के बंदूक से निकले छर्रे पेट पर नाभी से नीचे लगे हैं। उसकी हालत खतरे से बाहर है। महिला को रैफर किया गया है।

अवैध हथियार प्रकरण में एक को जेल भेजा

सादुलपुर & हमीरवास पुलिस ने बुधवार देर शाम को अवैध हथियार प्रकरण में एक जने को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा।
थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि हथियार माफिया प्रवीण जाट द्वारा क्षेत्र में बेचे गए अवैध हथियार प्रकरण में बुधवार शाम को गांव ढाणी मौजी में सतीश उर्फ जहरीला पुत्र रतनसिंह मेघवाल निवासी खेमाणा के कब्जे से एक देसी पिस्तौल 9 एमएम बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। आरोपी के खिलाफ राजगढ़ पुलिसथाना में कई मुकदमें दर्ज है।

Wednesday, June 8, 2011

धानोठी छोटी में पेयजलापूर्ति नियमित व सुचारू नहीं

सादुलपुर &तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में आपणी योजना की पेयजल सप्लाई विगत कई दिनों से सुचारू रूप से पर्याप्त मात्रा में नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
धानोठी छोटी के ग्रामीणों का कहना है कि आपणी योजना द्वारा उनके गांव में की जाने वाली पेयजलापूर्ति नियमित व सुचारू नहीं होने के कारण गर्मी के मौसम में पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। पेयजल का अन्य कोई विकल्प नहीं होने के कारण नलों से की जाने वाली पेयजलापूर्ति से ही काम चलाना पड़ता है। रविवार को विधायक कमला कस्वां धानोठी छोटी गांव पहुंची तो वहां सार्वजनिक नल पर एकत्रित ग्रामीण महिलाओं और लोगों ने बताया कि आपणी योजना की पेयजलापूर्ति संतोषजनक नहीं है। गर्मी के मौसम में कभी एक सप्ताह तो कभी 10 दिन में एक बार अपर्याप्त पानी की सप्लाई दी जा रही है। विधायक कमला कस्वां ने योजना के
उच्चाधिकारियों से इस संबंध में बात कर आपूर्ति व्यवस्था में सुधार
करवाने का आश्वासन दिया।

नौकरी दिलाने की आड़ में महिला से जयपुर में ज्यादती

पूर्व सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सादुलपुर & पुलिसथाना में मंगलवार शाम को पूर्व सरपंच के खिलाफ नौकरी दिलाने की आड़ में एक महिला के साथ ज्यादती करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि सुरतपुरा ग्राम पंचायत के गांव लूटाणा मगनी बास की एक महिला ने रिपोर्ट दी कि उसके पति की 2004 में मृत्यु हो गई तथा उसके एक 8 वर्ष का लड़का है। उसने विधवा कोटे के आधार पर आंगनबाड़ी में चयन के लिए प्रयास किए, लेकिन 2010 दिसंबर माह में लूटाणा मगनी बास की सुशीला का आंगनबाड़ी में चयन कर दिया गया। इस संबंध में पूर्व सरपंच शुभराम पुत्र हरीराम जाट निवासी सदाऊ ने इस पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 29 मई को गाड़ी में बिठाकर जयपुर ले गया तथा वहां पर उसके साथ ज्यादती की। उसके विरोध करने पर आरोपी ने उसे जाने से मारने की धमकी दी। महिला किसी तरह बस में बैठकर जयपुर से चूरू व चूरू से राजगढ़ होकर घर पहुंची।

Tuesday, June 7, 2011

लसेड़ी व ददरेवा में पर्यावरण दिवस मनाया

सादुलपुर & मानव मंगल संस्थान लसेड़ी व ददरेवा के राउमावि के ईको क्लब की ओर से रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।लसेड़ी में अखिल भारतीय योजना आयोग के सदस्य जोहर खान की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख कौशल्या पूनिया व विशिष्ट अतिथि पूर्व संसदीय सचिव इंद्रसिंह पूनिया, निखिल वर्मा, महादेव स्वामी, महावीर कालीरावणा, सुमेर स्वामी व ललिता पूनिया थे। वक्ताओं ने वर्तमान में बढ़ते प्रदूषण को चिंतनीय बताते हुए पर्यावरण संरक्षण को जरूरी बताया। संस्था अध्यक्ष दिनेश कुमार ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में ददरेवा के राउमावि के इको क्लब के तत्वावधान में बजरंगलाल पूनिया की अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई। नवयुवकों ने पौधरोपण के लिए सौ गड्ढे तैयार कर 11 जुलाई को पौधरोपण अभियान के तहत पौधे लगाने का संकल्प लिया। संगोष्ठी में स्काउट संघ सचिव नरेशकुमार राय ने पौलिथिन का उपयोग नहीं करने और अधिकाधिक पौधरोपण करने का आह्वान किया।

Monday, June 6, 2011

संतों व भाजपा सांसद ने भी की निंदा

सादुलपुर & दिल्ली के रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार और काले धन के विरोध में शांतिपूर्वक तरीके से सत्याग्रह कर रहे लोगों पर दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर जनप्रतिनिधियों, प्रमुख संत व विभिन्न संगठनों ने निंदा की है। सांसद रामसिंह कस्वां ने इसे बर्बरतापूर्ण मानते हुए इसकी निंदा करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा आधी रात के समय सोए हुए लोगों पर जिस प्रकार अचानक नाजायज बल प्रयोग किया गया और महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चों तक को नहीं बख्शा गया। इस शर्मनाक घटना को अंग्रेजों के शासन में हुए जलियांवाला बाग कांड का प्रतिरूप कहा जाना गलत नहीं होगा। थानमठुई के महंत सुंदरनाथ, अमरपुरा धाम के महंत सुरेंद्रसिंह, गोरक्ष टीला ददरेवा के महंत कृष्णनाथ ने शांतिपूर्वक सत्याग्रह पर बैठे लोगों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की। इसी प्रकार खाद्य पदार्थ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम डोकवेवाला, मंत्री महेंद्र सिद्धमुखिया ने भी निंदा की।

सिद्धमुख कस्बे में 108 एंबुलेंस सुविधा

सिद्धमुख/सादुलपुर
तहसील के सिद्धमुख कस्बे में 108 एंबुलेंस सुविधा का लोकार्पण रविवार को अलग-अलग जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग समय में किया गया।
गौरतलब है कि कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 एंबुलेंस सेवा का लोकार्पण कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे होना था। इसके लिए जिला प्रमुख कौशल्या पूनिया व विधायक कमला कस्वां को आमंत्रित किया गया। समय पर पहुंची जिला प्रमुख कौशल्या पूनिया ने फीता काटकर 108 एंबुलेंस का लोकार्पण कर दिया। कुछ समय बाद पहुंची विधायक कमला कस्वां ने समारोहपूर्वक वाहन को हरीझंडी दिखाकर लोकार्पण की रस्म पूरी की। अस्पताल परिसर में सरपंच शंकरलाल टांक की अध्यक्षता में हुए समारोह में जिला प्रभारी हेमंत ने 108 सेवा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विषम परिस्थितियों में भी इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। विधायक कमला कस्वां ने बताया कि तहसील के उत्तरी क्षेत्र के लोग 108 एंबुलेंस सेवा से वंचित थे। तहसील के विशाल क्षेत्रफल को ध्यान में रखते हुए सरकार ने तहसील मुख्यालय के अलावा सिद्धमुख व सांखू फोर्ट के लिए भी 108 एंबुलेंस सेवा प्रदान की है। उन्होंने बताया कि सिद्धमुख व सांखू में सेवा शुरू होने के बाद सभी पंचायतें व गांव इससे जुड़ जाएंगे। उन्होंने वाहन स्टाफ का सहयोग करने और जननी सुरक्षा योजना में भी इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। सरपंच शंकरलाल टांक व पूर्व सरपंच रामकुमार सिहाग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करवाने की मांग रखी। उन्होंने नर्स व लैब टैक्निशियन के रिक्त पदों पर नियुक्ति करवाने की मांग भी की। कार्यक्रम में डॉ. प्रतीक सागर, भाजपा देहात अध्यक्ष धर्मचंद गोदारा, उपप्रधान बनवारीलाल, युकां अध्यक्ष सीताराम प्रजापत, हनुमान महला, रामस्वरूप चाहर, महेंद्र ज्याणी, हीराराम पहलवान, असगरअली कुरैशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। संचालन वैद्य दीपचंद शर्मा ने किया।

Saturday, June 4, 2011

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के ननिहाल गांव चैनपुरा छोटा में शोक की लहर

सादुलपुर
बिश्नोई रत्न की उपाधि से विभूषित हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल का शुक्रवार को निधन होने के बाद उनके ननिहाल व जन्मस्थल गांव चैनपुरा छोटा में शोक की लहर दौड़ गई।शाम को उनके ननिहाल में राजेंद्र बिश्नोई व रामसिंह बिश्नोई के पास ज्यों ही उनके निधन का समाचार मिला तो पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।
उनके बचपन के साथी व चैनपुरा छोटा गांव के चंदगीराम जाट (80), गोपालराम शर्मा (83), अमीलाल बाना (82) तथा भाई पतराम बिश्नोई (87) को चौ. भजनलाल के निधन का समाचार मिलने पर सभी ने गहरा शोक व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार उनका शुक्रवार को ह्रदय गति रूकने के कारण निधन हुआ। चौ. भजनलाल के निधन पर सांसद रामसिंह कस्वां, विधायक कमला कस्वां, जिला प्रमुख कौशल्या पूनिया, प्रधान विमला पूनिया, पूर्व संसदीय सचिव इंद्रसिंह पूनिया, पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया आदि ने शोक
व्यक्त किया।

Friday, June 3, 2011

चोरी के आरोपी को जेल भेजा

 सादुलपुर
हमीरवास पुलिसथाना में दर्ज चोरी के प्रकरण में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा। थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि मंगलवार को थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज
हुई थी।
थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान उक्त प्रकरण में गांव के ही संदीप कुमार (20) पुत्र रमेश जाट को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर उसके मकान से चोरी कर ले जाए गए दो लाख 76 हजार 8 00 रुपए बरामद किए गए। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। थानाधिकारी ने बताया कि उक्त प्रकरण में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया जाना शेष है। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार संदीप कुमार प्राईवेट कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है। उसके खिलाफ इससे पूर्व कोई मामला दर्ज नहीं हैं।

हमीरवास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 'अपना कंप्यूटर सेंटरÓ का उद्घाटन

सादुलपुर & हमीरवास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मित्तल सामुदायिक केंद्र की ओर से नवस्थापित 'अपना कंप्यूटर सेंटरÓ का उद्घाटन बुधवार शाम को समारोहपूर्वक हुआ।सरपंच राजवीर शर्मा की अध्यक्षता में हुए समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम रामनिवास जाट ने फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया। केंद्र की पंकज पूनिया ने बताया कि शुरुआत में 10 कंप्यूटर से पंजीकृत विद्यार्थियों को आरएमसीआईटी कोर्स करवाया जाएगा। कोर्स क लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। एसडीएम ने कंप्यूटर शिक्षा को समय की जरूरत बताते हुए उपस्थित प्रत्येक जनप्रतिनिधि से भी कंप्यूटर सीखने का आह्वान किया। रामपाल बिष्ट, महेंद्र नेहरा, राजेंद्र वशिष्ठ, पंस सदस्य कृष्णा पूनिया व यासीन बेग मुगल ने भी विचार व्यक्त किए। संस्था के वीरसिंह शेखावत, सुनील यादव, देवेंद्र स्वामी, प्रवीण पारीक, डिंपल लोहिया, लालचंद व आनंद ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम प्रभारी वीरसिंह शेखावत ने बताया कि शीघ्र ही रामपुरा बेरी में कंप्यूटर सेंटर खोला जाएगा। संचालन लक्ष्मीनारायण स्वामी ने किया।

सरस्वती मंदिर में जागरण

सादुलपुर & पुराना बास मोहल्ले में स्थित सरस्वती माता मंदिर में मंगलवार रात को हुए जागरण में कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।भोजाणेश्वर धाम के महंत आजादगिरी के सानिध्य में हुए जागरण में थानमठुई के संत निर्मलनाथ व जोगी आश्रम के संत भंडारीनाथ ने भी शिरकत की। जागरण में नथमल चौहान, किशन शर्मा सूरत, जितेंद्र शर्मा व नथमल धेरड़ सहित अन्य कलाकारों ने देर रात तक भजनों के दम पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष नंदकिशोर मरोदिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।