Friday, May 13, 2011

शराब पकड़ी, एक गिरफ्तार

सादुलपुर & राजगढ़-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर बीती रात गश्त के दौरान पुलिस ने हिसार रेलवे फाटक के पास हिसार से तस्करी कर लाई गई एवं अजमेर ले जाई जा रही विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब के 49 कार्टन मय कार जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की बाजार मूल्य 1.75 लाख रुपए आंका गया है। पुलिस उपाधीक्षक विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि रात को गश्त के दौरान पुलिस ने राजगढ़-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे फाटक से आगे नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान हिसार की ओर से आई टाटा सफारी कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार को भगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ा। कार की तलाशी लिए जाने पर उसमें अंगे्रजी शराब के विभिन्न ब्रांड़ों के 49 कार्टन बरामद किए गए। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि कार में सवार कुलवीर पुत्र ईश्वरसिंह जाट निवासी बास अकबरपुर तहसील हांसी जिला हिसार व महावीर पुत्र रामकुमार नाई निवासी बास खुर्द बिजाण तहसील हांसी जिला हिसार को गिरफ्तार कर कार एवं शराब को जब्त कर लिया गया है।


सादुलपुर & हमीरवास पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध रूप से बेची जा रही देसी व चंडीगढ़ निर्मित शराब जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया।एक अन्य आरोपी भागने में कामयाब हो गया है। थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि मालाणाबास गांव में प्रतापसिंह जाट के कब्जे से 38 पव्वे देसी शराब जब्त की गई। प्रतापसिंह भागने में कामयाब हो गया। मामराज का बास गांव में एएसआई नंदलालसिंह ने सतवीर उर्फ भोलिया पुत्र घासीराम धाणक के कब्जे से २० पव्वे चंडीगढ़ निर्मित शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment