Monday, May 30, 2011

चिकित्सा शिविर में एक हजार 72 रोगियों का उपचार

सादुलपुर

श्रीनिवास रेडू स्मृति ट्रस्ट व लोकराज फाउंडेशन दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में तथा समाजसेवी हरिसिंह चाहर के सौजन्य से रविवार को शुभम नेत्र व सर्जिकल अस्पताल में लगे निशुल्क सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सा शिविर में रोगियों को एक छत के नीचे विभिन्न चिकित्सीय सेवाओं का लाभ मिला।
समाजसेवी हरिसिंह चाहर व राममनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली के फिजीशियन डॉ. एसके काकरान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद शुरू हुए कार्यक्रम में रणसिंह गागड़वास, डॉ. काकरान व डॉ. हरिराम ने विचार व्यक्त किए।शिविर प्रभारी जयप्रकाश रेडू ने बताया कि शिविर में जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. बीआर बगडिय़ा जयपुर, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. रामकरण चौधरी जयपुर, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पेंद्र गर्ग जयपुर, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश कस्वां जयपुर, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल कस्वां जयपुर व डॉ. रामनिवास सहाण नई दिल्ली, सर्जन डॉ. उत्तम जैन नई दिल्ली, फिजीशियन डॉ. एसके काकरन नई दिल्ली तथा नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राकेश शर्मा ने एक हजार ७२ रोगियों की जांच कर उपचार किया तथा निशुल्क दवाईयां वितरण की।

इस मौके पर महेंद्रसिंह चाहर, विजयसिंह चाहर लिलकी, शिक्षक नेता शिशुपाल पूनिया, रामचंद्र राठौड़, पूर्व पंस सदस्य ओमप्रकाश, धर्मपालसिंह राठौड़, हजारीलाल इंदौरा, छात्र संघ अध्यक्ष हैदर अली सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

पहली बार बड़ा शिविर

रविवार को लगा चिकित्सा शिविर पहली बार लगा है। शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा न केवल मरीजों की जांच व उपचार किया गया, बल्कि उन्हें दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गई। शिविर में आयोजित ग्रामीण क्षेत्र की महिला भत्तेरी, शंकुतला, रामप्यारी, सुशीला तथा अकबर चौहान, जलेसिंह, दलीप व राजेश आदि ने बताया कि शिविर में करीब सभी रोगों की जांच की गई।

जोड़ रोग व पथरी के मरीज ज्यादा
शिविर में जोड़ रोग तथा पत्थरी से पीडि़त मरीज ज्यादा आए। चिकित्सकों के अनुसार सुबह नौ बजे से दो बजे तक २०० से अधिक रोगी जोड़ रोग से पीडि़त तथा इतने ही पत्थरी से पीडि़त शिविर में आए। चिकित्सकों के अनुसार क्षेत्र में पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने के कारण जोड़ रोग व पत्थरी जैसे रोग बढ़ रहे हैं। इसके अलावा अन्य रोगों से पीडि़त लोग भी शिविर में आए, जिन्हे परामर्श दिया गया।

No comments:

Post a Comment