सादुलपुर त्न विभिन्न संगठनों के बंद के आह्वान पर मुख्य बाजार व अनाज मंडी बंद रहे, वहीं न्यांगली व चैनपुरा गांव में कई घंटों तक चक्काजाम रखकर राजपूत समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। राजपूत महासभा, करणी सेना, खाद्य पदार्थ व्यापार मंडल व अग्रवाल सभा के आह्वान पर शुक्रवार को घंटाघर, शीतला बाजार, मोहता बाजार, बैरासरिया मार्केट, कोठारी मार्केट व अनाज मंडी बंद रही। जबकि स्टेशन रोड, कुरैशी मार्केट व बस स्टैंड क्षेत्र में दुकानें खुली रहीं। शीतला बाजार में सभा को संबोधित करते हुए राजपूत महासभा अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह मिठड़ी ने कहा कि राठौड़ को झूठा फंसाया है, जिसका समाज मुकाबला करेगा। मनोजसिंह न्यांगली ने कहा कि राठौड़ ने जिन लोगों को आगे बढ़ाया, वे ही उनके विरोधी हो गए। महादेवसिंह राठौड़ चैनपुरा, धर्मपालसिंह शेखावत रामपुरा ने भी विचार रखे। सभा के बाद जुलूस मिनी सचिवालय पहुंचा। हाइवे पर कुछ देर जाम लगाया गया। बाद में खाद्य व्यापार मंडल अध्यक्ष राधेश्याम डोकवेवाला, करणी सेना के सोनू जणाऊ व देवेंद्रसिंह नुहंद, प्रतापसिंह, महादेवसिंह राठौड़, जयवीरसिंह, नरेशसिंह न्यांगली, ओमकृष्णसिंह, अमरपुरा के मातुसिंह राठौड़ ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
No comments:
Post a Comment