Tuesday, April 26, 2011

नीमां व गुलपुरा में नव क्रमोन्नत विद्यालयों का उद्घाटन

सादुलपुर

तहसील के नीमां व गुलपुरा गांव के नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का उद्घाटन रविवार को किया गया।

जिला प्रमुख कौशल्या पूनिया की अध्यक्षता में हुए अलग-अलग समारोह में मुख्य अतिथि एवं शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने विद्यालयों का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधान विमला पूनिया, पूर्व संसदीय सचिव इंद्रसिंह पूनिया, पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया, सुरेंद्रसिंह राठौड़, जिप सदस्य निर्मला सिंघल, संजय पूनिया व सुल्तानसिंह जांगिड़ विशिष्ट अतिथि थे। गुलपुरा गांव में शिक्षा मंत्री ने शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी तथा विद्यालयों में दो कमरे व एक हॉल के निर्माण की घोषणा की।

सरपंच मोटा देवी पूनिया, जयसिंह पूनिया, उपसरपंच घड़सीराम, काशीराम, रणजीत, प्रताप, ओमप्रकाश जाखड़, कृष्ण जाखड़, जयवीर, आदकरण, प्रताप जाखड़, सुमेर जाखड़, लिखमीचंद चोपड़ा, मानसिंह, पीरूराम, बलवान, नेतराम आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इसी प्रकार नीमां गांव में नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया। सरपंच मानसिंह रैबारी सहित अन्य ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment