Saturday, April 9, 2011

अन्ना के समर्थन में लोग बैठे धरने पर, अनशन शुरू

भास्कर न्यूज& सादुलपुर

अन्ना हजारे के समर्थन में व भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर धरना व अनशन शुरू किया गया।मुख्य बाजार में घंटाघर के पास व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन मोहता, मंत्री घनश्याम कंदोई, रामसुख स्वामी, सुशील सरावगी, संतकुमार सरावगी, कमल सेठिया, छात्र संघ अध्यक्ष हैदर अली, महासचिव दिनेश प्रजापत, पूर्व पार्षद रमेश भोजक, राजेंद्र शर्मा, जयकिशन शर्मा, राहुल पारीक, अमित डोरवाल, नवीन जांगिड़ सहित कई अन्य जने लोकपाल विधेयक को लेकर अन्ना हजारे द्वारा शुरू किए गए आंदोलन के समर्थन में धरने पर बैठे तथा राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर लोकपाल विधेयक तुरंत लागू करने की मांग की। दूसरी तरफ मिनी सचिवालय के सामने भागुराम बिशु समाजसेवा संस्थान की ओर से अन्ना हजारे के समर्थन में तथा जाति, मूल निवास व आय प्रमाण-पत्रों की समयावधि पांच वर्ष करने की मांग को लेकर संस्थान के मंत्री विकास बिशु ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। इस मौके पर पार्षद महेंद्र दिनोदिया, दीपचंद प्रजापत, ज्ञानीराम प्रजापत सहित अन्य लोगों ने लोकपाल विधेयक लागू करने को लेकर नारेबाजी की। पूर्व सैनिकों की ओर से भी अन्ना हजारे के समर्थन में शहीद स्मारक पर उपवास रखा गया। अध्यक्ष महासिंह ख्याली ने बताया कि लोकपाल विधेयक को तुरंत लागू करने की मांग को लेकर अन्ना हजारे द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को पूर्व सैनिक शीशराम, कर्णसिंह श्योराण, अमीलाल, यासीन बेग मुगल, जगतसिंह सांगवान, भगवानी देवी, माया देवी, राजा देवी, बाला देवी, गणपतराम, दलसुख, बलवानसिंह जगदेव, मूलचंद, किशनलाल व जगदीश आदि शहीद स्मारक में उपवास पर बैठे।

आज जलाएंगे प्रधानमंत्री का पुतला

चूरू& दिल्ली के जंतर-मंतर पर लोकपाल बिल को लागू करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थन में सुजानगढ़ आर्य समाज के लोगों व सामाजिक संगठनों द्वारा शनिवार को सुबह 11 बजे गांधी चौक में प्रधानमंत्री का पुतला जलाया जाएगा।बजरंगदल के जिला संयोजक किशोरदास स्वामी ने बताया कि इस अवसर पर रैली निकालकर जन लोकपाल विधेयक पर संयुक्त कमेटी बनाने व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग की जाएगी।

No comments:

Post a Comment