Thursday, August 18, 2011

गांव-गांव पहुंची अन्ना की आंधी

सादुलपुर & भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में बुधवार को अन्ना हजारे की गिरफ्तारी के विरोध में व जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में जुलूस निकाला गया।पतंजलि आरोग्य केंद्र से रवाना हुआ जुलूस मुख्य मार्गों से होते हुए मिनी सचिवालय पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विरेंद्रसिंह लाखलाण, तहसील अध्यक्ष निहालसिंह पूनिया, चरणसिंह बास भरींड, रणसिंह स्वामी, धर्मवीर जाखड़, नरेंद्र काजला, सुरेश धानिया, विकास जाखड़, विक्रम जाखड़, मानसिंह राठौड़, बृजमोहन कारगवाल, वासुदेव लुहारीवाला, रामकिशन बैरासरिया, रणसिंह पूनिया, कुलदीप मरोलिया सहित अन्य वक्ताओं ने अन्ना हजारे की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए इसे लोकतंत्र पर कुठाराघात बताया। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह व सोनिया गांधी पर भी तीखे प्रहार किए।

No comments:

Post a Comment