Wednesday, July 13, 2011

डिजिटल मूल निवास प्रमाण पत्र सौंपा

सादुलपुर & कस्बे में शीतला बाजार स्थित बालाजी जनसेवा केंद्र (ई-मित्र कियोस्क) में सोमवार शाम को हुए कार्यक्रम में एसडीएम रामनिवास जाट ने डिजीटल हस्ताक्षरित मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किया। एसडीएम ने केंद्र के माध्यम से आवेदन करने वाले द्वारकाप्रसाद को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्र जारी करने में होने वाली देरी से जनता को राहत देने के लिए तहसील में यह सुविधा शुरू की गई है। जिला ई-मित्र सोसायटी के प्रभारी अधिकारी विष्णु गुप्ता ने बताया कि डिजीटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के लिए उपभोक्ता अपने नजदीकी ई-मित्र कियोस्क या नागरिक सेवा केंद्र पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकता है। इसके लिए पांच रुपए फार्म और नौ रुपए आवेदन के उपभोक्ता को देने होंगे। कियोस्क धारक जैसे ही आवेदन पत्र को इंटरनेट के माध्यम से अपलोड करेगा, इसकी सूचना उपभोक्ता के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगी और आवेदन पत्र ऑन लाइन ही तहसील कार्यालय में पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि जैसे ही तहसीलदार आवेदन को जांचने के बाद उस पर डिजीटल हस्ताक्षर करके प्रमाणित करेगा, इसकी सूचना भी उपभोक्ता के मोबाइल पर पहुंच जाएगी। बाद में उपभोक्ता अपना प्रमाण पत्र संबंधित कियोस्क पर जाकर नौ रुपए की रसीद जमा करवाकर ले सकेंगे। कार्यक्रम में जिला ई-मित्र सोसायटी के प्रभारी के अलावा कनिष्ठ प्रबंधक किशनसिंह राठौड़ व तहसीलदार मांगेराम भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment