Wednesday, March 30, 2011

समाधिस्थल पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़

भास्कर न्यूज & सादुलपुर

गांव भोजाण स्थित भोजाणेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बने नागा बाबा महंत रामगिरी के समाधिस्थल पर दर्शनों के लिए मंगलवार को भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

मंदिर परिसर में सुबह शुरू हुआ श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शाम तक जारी रहा। महिलाओं, बच्चों और दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने महंत रामगिरी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर धोक लगाई।

नए महंत को देखरेख व प्रशासन का अधिकार

भोजाणेश्वर महादेव मंदिर के नए महंत का चुनाव सोमवार को मंदिर परिसर में हुई बैठक में सर्वसम्मति से किया गया। ग्राम पंचायत की सरपंच अनिता पूनिया ने बताया कि श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के प्रमुख महंत, साधु-संतों व भोजाण के ग्रामीणों की बैठक में सर्वसम्मति से आजादगिरी को नया महंत चुनकर चादर की रस्म पूरी की गई। सरपंच ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक महंत को आश्रम की देखरेख व शासन-प्रशासन के काम करने का अधिकार होगा। महंत को आश्रम की मर्यादाओं का पूरा पालन करना होगा। आश्रम की चल-अचल संपत्ति का बेचान व लीज पट्टा, रहन व्यय करने का अधिकार महंत को नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment